img-fluid

Bigg Boss contestant और BJP नेता Sonali Phogat के घर में चोरी, ले गए रिवॉल्वर

February 16, 2021


हिसार । बिग बॉस (Bigg Boss) कंटेस्टेंट और बीजेपी (BJP) नेता सोनाली फोगाट (Sonali Phogat) के हिसार स्थित घर में चोरी (Theft) की घटना हुई है. जहां चोर 10 लाख रुपये की ज्वेलरी (Jewelry), नकदी (Cash) और एक लाइसेंसी रिवॉल्वर (Revolver) चुरा ले गए हैं. इस संबंध में सोनाली फोगाट ने पुलिस में शिकायत दर्ज (FIR) कराई है. सोनाली फोगाट की शिकायत पर एचटीएम थाना पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है. फिलहाल पुलिस चोरों का पता लगाने में लगी हुई है.

गौरतलब है कि सोनाली BJP की लम्‍बे समय से समर्थक रही हैं, अभी वे पार्टी की महिला यूनिट की वर्किंग कमेटी की वाइस प्रेसिडेंट (Vice President of Working Committee of Women’s Unit) हैं. वे टिक टॉक स्टार भी रही हैं. लेकिन जब बीजेपी सरकार ने टिक टॉक पर बैन लगा दिया तो सोनाली बीजेपी का समर्थन करती दिखीं. उन्होंने सरकार के निर्णय का खुला समर्थन किया. इससे पहले सोनाली एक फैमिली विवाद के कारण भी चर्चा में आईं थीं जब उन्होंने अपनी बहन और अपने बहनोई पर मारपीट का मामला दर्ज कराया था.

उल्‍लेखनीय है कि सोनाली की शादी संजय फोगाट के साथ हुई थी. संजय फोगाट की मौत साल 2016 में अपने फार्म हाउस पर ही रहस्यमयी तरीके से हो गई थी. सोनाली उस वक्त मुंबई में थीं. फिलहाल सोनाली अपनी बेटी के साथ अकेली रहती हैं. सोनाली फोगाट ने पिछले ही महीने वाइल्ड कार्ड (Wild Card) से बिगबॉस सीजन-14 में एंट्री की थी. मूलतः वे फतेहाबाद की रहने वाली हैं और उनके पिता पेशे से किसान हैं.

Share:

Corona Vaccine लगवाने के बाद Police officer की हो गई मौत, हो रही पूरी जांच

Tue Feb 16 , 2021
रायपुर । छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh)में कोरोना का टीका (Corona Vaccine) लगवाने के बाद सहायक पुलिस उपनिरीक्षक (Assistant Police Sub-Inspector) की मौत (Police officer dies) के मामले की जांच राज्यस्तरीय एक समिति कर रही है। राज्य के वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि रायपुर जिले में पदस्थ सहायक पुलिस उप निरीक्षक (34) की मौत की जांच राज्य स्तरीय […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved