• img-fluid

    फिर उठी ‘मास्साब’ को टैक्स फ्री करने की मांग

    February 16, 2021

    बांदा,। जनपद बांदा में इसी जिले के कलाकार द्वारा अभिनीत फिल्म ‘मास्साब’ को जनपद के तत्कालीन जिला अधिकारी और वर्तमान में उत्तर प्रदेश राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के अपर मिशन निदेशक हीरालाल ने टैक्स फ्री करने की मांग की है। इस संबंध में उन्होंने प्रदेश के अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन को पत्र लिखा है।
    हीरालाल ने अपर मुख्य सचिव वाणिज्य कर एवं मनोरंजन को लिखे पत्र में कहा है कि बांदा जिले के युवा अभिनेता द्वारा प्राइमरी शिक्षा पर आधारित एक बेहतरीन फिल्म बनाई गई है। इसकी प्रशंसा हर जगह हो रही है और मैंने भी यह फिल्म देखी है। यह बहुत ही प्रेरणादायक फिल्म है।



    इस संबंध में 14 मई 2019 के माध्यम से फिल्म को टैक्स फ्री कराने के लिए बतौर जिलाधिकारी बांदा एक पत्र भेजकर टैक्स फ्री का अनुरोध किया गया था। फिल्म बांदा में ही बनाई गई है और अभिनेता ने एक गांव से निकलकर फिल्म अभिनय, लेखन और उद्यमशीलता में अपना स्थान बनाया है। ऐसे कार्य को प्रोत्साहित किया जाना विकास के लिए अति आवश्यक है। फिल्म के प्रचार प्रसार शिक्षा में सुधार होगा और वही इसका लाभ जनमानस को भी मिलेगा। उन्होंने अनुरोध किया है कि फिल्म मास्साब को टैक्स फ्री कराने हेतु समुचित कार्रवाई की जाये।

    Share:

    Vaibhav Rekhi की दुल्हन बनी Dia Mirza, ऐसे पहुंची मंडप में

    Tue Feb 16 , 2021
    अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia mirza) सोमवार को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi ) के साथ शादी के बंधन में आखिर कार बंध ही गई । दीया ने दुल्हन बनने से पहले अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी। इसमें से एक तस्वीर मेहंदी लगे हुए हाथ की है और इसके कैप्शन में लिखा […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved