अभिनेत्री दीया मिर्जा (Dia mirza) सोमवार को बिजनेसमैन वैभव रेखी (Vaibhav Rekhi ) के साथ शादी के बंधन में आखिर कार बंध ही गई । दीया ने दुल्हन बनने से पहले अपनी दो तस्वीरें इंस्टाग्राम स्टोरी पर साझा की थी। इसमें से एक तस्वीर मेहंदी लगे हुए हाथ की है और इसके कैप्शन में लिखा है-‘प्यार!’ वहीं दूसरी तस्वीर में अभिनेत्री दीया मिर्जा व्हाइट कलर की ऑउटफिट में है और वह काफी खुश नजर आ रही हैं।
इसके बाद दोनों की शादी हुई जिसकी तस्वीरें और वीडियोज सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहे हैं। अब दीया मिर्जा की शादी का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वह लाल साड़ी पहनकर मंडप की ओर जा रही हैं। दीया मिर्जा का यह वीडियो उनके फैन्स को बहुत पसंद आ रहा है।
दीया (Dia mirza) की शादी उनकी बिल्डिंग कंपाउंड के गार्डन में हुई है। उनकी शादी में जैकी भगनानी, अदिति राव हैदरी और गौतम गुप्ता जैसे सितारे शामिल हुए थे। वायरल तस्वीरों में इन सितारों की झलक देखने को मिली।
गौरतलब है कि दीया मिर्जा फिल्म जगत की जानी -मानी अभिनेत्री है। रहना है तेरे दिल में, तुमको ना भूल पाएंगे, तुमसा नहीं देखा, परिणिता, दस, लगे रहो मुन्ना भाई, कैश आदि फिल्मों से अपने शानदार अभिनय का लोहा मनवा चुकी दीया मिर्जा मुंबई के बिजनसमैन और इन्वेस्टर वैभव रेखी से शादी के बंधनी में बंध चुकी है। दीया और वैभव दोनों की ही यह दूसरी शादी होगी। वैभव की शादी पहले सुनैना रेखी से हुई थी, जिससे उन्हें एक बेटी भी है। वहीं दीया मिर्जा की पहली शादी साल 2014 में साहिल संघा से हुई थी, लेकिन साल 2019 में दोनों अलग हो गए। रिपोर्ट्स के अनुसार दीया और वैभव की शादी में सिर्फ परिवार और कुछ करीबी रिश्तेदार ही मौजूद रहेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved