• img-fluid

    INDORE : 655 घरों के साथ 156 बड़े आउटफॉल किए बंद

  • February 15, 2021

    ऐसे बना बदबूदार चंदन नगर नाला फुटबॉल मैदान… इंदौरियों ने दिखाया एक और स्वच्छता का कारनामा
    इन्दौर। विराट नगर नाले में क्रिकेट के बाद कल चंदन नगर के रहवासियों ने अपने गंदे और बदबूदार नाले को सुखाकर फुटबॉल खेला। निगम का कहना है कि चंदन नगर में मिलने वाले नाले में 655 रहवासियों और 155 बड़े आउटफॉल से सीवरेज व ड्रैनेज से गंदा पानी मिलता था, जिसे बंद कर दिया। स्वच्छता के मामले में इंदौर लगातार इस तरह के कारनामे दिखा रहा है और जिन नालों के पास कोई खड़ा नहीं रह सकता था वहां अब लोग क्रिकेट और फुटबॉल खेल रहे हैं। निगम लगातार आउटफॉल नाला टेपिंग के अभियान में जुटा है और अब सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में ही यह गंदा पानी भेजा जा रहा है।



    आयुक्त सुश्री प्रतिभा पाल ने बताया कि इंदौर ने स्वच्छता में चार बार कीर्तिमान स्थापित कर करते हुए, देश व दुनिया में इंदौर ऐसा पहला शहर है जिसमें जहां पर कभी नाले में गंदा और सीवरेज का पानी बहा करता था, उस स्थान को नदी-नाला स्वच्छता अभियान के अंतर्गत किये गये नाला टेपिंग के परिणाम स्वरूप पुरा नाला सुख गया और जहां कभी इन नालो के पास बदबु और गंदगी के कारण खडा रहना संभव नही था, वहां पर विगत दिनो नाला क्रिकेट मैच का आयोजन किया गया। अधीक्षण यंत्री महेश शर्मा व संस्था बेसिक्स के श्री श्रीगोपाल जगताप ने बताया कि इसी क्रम में आज झोन 15 व 16 के अंतर्गत आने वाले सिरपुर धार रोड से आम वाली पुलिया, चंदन नगर होते हुए नाले को निगम द्वारा किये गये आउटफॉल टेपिंग के परिणाम स्वरूप सुखे नाले में हमारा नाला हमारा अभियान के तहत आज चंदन नगर के रहवासियो जिनमें स्वच्छ्ता नाला, समिति चंदन नगर के श्री जाकिर रंगरेज अध्यक्ष, उपाध्यक्ष श्री साजिद खान, सचिव अयाज खान, सदस्य साहीद अब्बासी, इरशाद हुसैन, टीपू अब्बासी, आबिद हुसैन, समीर खान, राजू गोरी, आशिफ मंसूरी, शरीफ भाटियारे, जेनु खान, अकील शेख, अन्नू भाई शाह व अन्य द्वारा फुटबॉल व बच्चो द्वारा क्रिकेट खेला गया और समस्त रहवासियो द्वारा स्वच्छता के साथ ही नाले में किसी भी प्रकार का कचरा व गंदगी नही डालने के संबंध में शपथ भी ली गई।

    Share:

    सावधान इंदौर, धीमी गति से लौट रहा है कोरोना

    Mon Feb 15 , 2021
    लगातार तीन दिनों से बढ़ रहे हैं शहर में मरीज… आज भी होगा वैक्सीनेशन (Vaccination) इंदौर। बीते दो-तीन दिनों से कोरोना (Corona) मरीजों की संख्या फिर बढऩे लगी है। पहले जहां 20-22 मरीज ही मिलने लगे थे, मगर कल रात जारी मेडिकल बुलेटिन में नए मरीजों की संख्या 89 बताई गई। वहीं उपचाररत मरीजों की […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    बुधवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved