भोपाल। मध्यप्रदेश में कल फिर 1 लाख लोगों को अपना घर मिलेगा। यह सौगात केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह (Amit Shah) लोगों को देंगे। इससे पहले प्रधानमंत्री आवास योजना (PM Awas Yojana) के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi)ने प्रदेश के 2 लाख लोगोंं को गृह-प्रवेश कराया था।
18 लाख घर दिलाए, 1 लाख से ज्यादा की राशि देते हैं ग्रामीणों को
प्रदेश में अभी तक 18 लाख ग्रामीण आवासहीन लोगों को इस योजना के तहत घर उपलब्ध कराए जा चुके हैं। इन लोगोंं के पास पहले कोई घर नहीं था। योजना के तहत ग्रामीण इलाकों में आवास निर्माण के लिए 1 लाख 20 हजार और दुर्गम पहाड़ी क्षेत्रों में 1 लाख 30 हजार रुपए ग्रामीणों को किस्तों में दिए जाते हैं।
अब तक 1200 करोड़ वितरित
पीएम आवास योजना के तहत जिन एक लाख हितग्राहियों को गृह-प्रवेश कराया जा रहा है, उन्हें 1 लाख 20 हजार के मान से लगभग 1200 करोड़ से अधिक राशि उनके खातों में अंतरित की गई थी। आवासों के निर्माण का अधिकतम समय 12 माह है, लेकिन कोविड के चलते अत्यंत कम अवधि में तेजी से कार्य पूर्ण किए गए हैं।
गृहमंत्री करेंगे वर्चुअल संवाद
इसे लेकर भोपाल के मिंटो हॉल में वर्चुअल कार्यक्रम का आयोजन किया जाएगा। गृह मंत्री अमित शाह और सीएम शिवराज सिंह चौहान (Shivraj Singh Chauhan) लाभुकों से वर्चुअल संवाद भी करेंगे।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved