• img-fluid

    Disha की गिरफ्तारी पर P Chidambaram का तंज- एक टूलकिट चीनी घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया!

  • February 15, 2021


    बेंगलुरु। पर्यावरण से जुड़े मुद्दे पर काम करने वाली एक्टिविस्ट दिशा रवि (Activist Disha Ravi) की गिरफ्तारी का बेंगलुरु (Bengaluru) में छात्र-छात्राओं ने विरोध किया है. छात्र-छात्राओं ने दिशा रवि को रिहा करने की मांग की है. दिशा रवि को दिल्ली पुलिस ने टूलकिट केस (Toolkit case) में गिरफ्तार किया है. ये वही टूलकिट है जिसे पर्यावरण कार्यकर्ता ग्रेटा थनबर्ग (Environmental activist Greta Thunberg) ने अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर किया था, लेकिन बाद में उसे डिलीट कर लिया था.

    कांग्रेस के सीनियर नेता पी चिदंबरम (P Chidambaram), जयराम रमेश ने भी दिशा रवि की गिरफ्तारी का विरोध किया है. चिदम्बरम ने कहा है क्या 21 साल की एक कॉलेज छात्रा देश के लिए खतरा बन गई है? कांग्रेस नेता और पूर्व गृह मंत्री पी चिदंबरम ने कहा कि क्या 22 साल की छात्रा देश के लिए खतरा बन गई है. उन्होंने ट्वीट किया, “माउंट कार्मेल कॉलेज की 22 वर्षीया छात्रा और जलवायु कार्यकर्ता दिशानी रवि राष्ट्र के लिए खतरा बन गई है, तो इसका मतलब है कि भारतीय राज्य बहुत ही कमजोर नींव पर खड़ा है.”



    चिदंबरम ने कहा कि इस देश में किसानों का समर्थन करने के लिए जारी किया गया एक टूलकिट चीनी सैनिकों के घुसपैठ से भी खतरनाक हो गया है. उन्होंने कहा कि भारत बचकानी और बकवास हरकतें कर रहा है और यह दुखद है कि दिल्ली पुलिस उत्पीड़कों का हथियार बन गई है. पूर्व गृह मंत्री ने कहा कि मैं दिश रवि की गिरफ्तारी की कड़ी निंदा करता हूं और सभी छात्रों और युवाओं से आग्रह करता हूं कि वे सत्ता पक्ष के खिलाफ विरोध के लिए आवाज उठाएं.

    I strongly condemn the arrest of Disha Ravi and urge all students and youth to raise their voices to protest against the authoritarian regime #ReleaseDishaRavi

    कांग्रेस नेता जयराम रमेश ने भी दिशा की गिरफ्तारी का विरोध किया है. उन्होंने कहा कि यह पूर्ण रूप से अत्याचार है, यह अनुचित उत्पीड़न और धमकी है. मैं दिश रवि के साथ अपनी पूरी एकजुटता प्रकट करता हूं. वहीं, बेंगलुरु में पर्यावरण न्याय गठबंधन (Coalition for Environmental Justice) ने दिशा की गिरफ्तारी को विधि सम्मत सिद्धांतों के खिलाफ बताया और कहा कि दिल्ली पुलिस कानून का कोई सम्मान नहीं करती है.

    Share:

    WHO प्रमुख टेड्रोस अधनोम ने किया कोरोना से विश्‍व के सभी देशों को सावधान, कहा-प्रतिबंधों में कोई ढील न दें

    Mon Feb 15 , 2021
    जिनेवा । विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO)के प्रमुख टेड्रोस अधनोम घेब्रेसियस (Tedros Adhanom Ghebresius) ने विश्‍व के सभी देशों को सावधान करते हुए कहा है कि कोरोना (Corona) वायरस के मामलों में दुनियाभर में आई कमी प्रोत्साहित करने वाली है, लेकिन कोविड-19 (Covid-19) को फैलने से रोकने में मददगार रहे प्रतिबंधों में ढील नहीं दी जानी […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved