100 से अधिक अस्पतालों में भर्ती, सिर्फ तीन ही आईसीयू में
इन्दौर। कोरोना (Corona) संक्रमितों की संख्या में फिर इजाफा होने लगा है। कुछ दिनों से 30-40 लोग ही पॉजिटिव आ रहे थे, लेकिन दो दिनों में इनकी संख्या बढक़र 73 तक पहुंच गई है। हालांकि जो लोग पॉजिटिव (positive) आ रहे हैं उनमें ज्यादातर घर पर ही इलाज करवा रहे हैं।
जिला नोडल अधिकारी डॉ. अमित मालाकार ने बताया कि पॉजिटिव मरीजों की संख्या बढऩे का कोई विशेष कारण नहीं है। अभी भी पॉजिटिव दर कम ही है। उन्होंने बताया कि शहर के विभिन्न अस्पतालों में फिलहाल 102 लोग ही भर्ती हैं, जिनमें 3 लोग ही आईसीयू (ICU) में हैं। कल के कोरोना (Corona) बुलेटिन में कुल 1756 लोगों के सैंपल लिए गए, जिनमें 73 नए संक्रमित मिले हैं। इनमें भी 10 ऐसे हैं, जो रिपीट पॉजिटिव आए हैं। अब तक शहर में 926 लोगों की मृत्यु हुई है, जबकि कल 68 लोगों को अस्पतालों (hospital) से डिस्चार्ज किया गया। जिले में अब तक 291 ही पॉजिटिव मरीज उपचारत हैं, जिनमें से 102 अस्पताल में हैं और बाकी घर पर इलाज करवा रहे हैं।
कल भी सिर्फ 50 प्रतिशत ने ही कराया वैक्सीनेशन
शनिवार को कमिश्नर, कलेक्टर से लेकर कई प्रशासनिक अधिकारियों, नगर निगम के अधिकारियों ने टीके लगवाए, लेकिन फिर भी टीका लगाने वालों का प्रतिशत सिर्फ 50 ही रहा। शनिवार को कुल 55 सत्रों में 8250 लोगों को टीके लगाए जाने थे, लेकिन 4116 लोग ही टीका लगवाने पहुंचे। यानी 50 प्रतिशत लोग टीका लगवाने नहीं पहुंचे। आज वैक्सीनेशन नहीं हो रहा है। सोमवार से फिर वैक्सीनेशन का काम शुरू होगा।
जू कर्मचारी की तबीयत ठीक
कल पीसी सेठी अस्पताल (hospital) में वैक्सीन लगवाने के बाद तबीयत बिगडऩे से एमवाय अस्पताल में भर्ती जू कर्मचारी इम्तियाज खान की तबीयत ठीक बताई जा रही है। वे कल वैक्सीन लगाने के बाद बेहोश हो गए थे और उनकी आंखों की रोशनी मद्धम होने लगी थी। इसके बाद उन्हें एमवायएच अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved