img-fluid

Blind लड़की का किरदार निभाती नजर आयेंगी Sonam Kapoor

February 14, 2021

सोनम कपूर (Sonam Kapoor) इन दिनों अपनी आगामी फिल्म ‘ब्लाइंड’ को लेकर चर्चा में हैं। फिल्म में सोनम लीड रोल में हैं और फिल्म में एक दृष्टिहीन लड़की का किरदार निभाती नजर आयेंगी। कोरोना काल के बीच सोनम कपूर ने इस फिल्म की शूटिंग दिसंबर के अंत में ग्लासगो (स्कॉटलैंड) में शुरू की थी और उन्होंने मात्र 39 दिनों में फिल्म की शूटिंग भी पूरी कर ली। इसकी जानकारी फिल्म समीक्षक तरण आदर्श ने सोशल मीडिया पर ट्वीट कर दी।



वहीं अभिनेत्री सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  ने भी अपनी इंस्टा स्टोरी पर एक छोटा सा वीडियो शेयर कर फिल्म की शूटिंग पूरी करने की जानकारी दी है। 
सोनम कपूर (Sonam Kapoor)  की आगामी फिल्म ‘ब्लाइंड’ की कहानी एक ऐसी दृष्टिहीन पुलिस ऑफिसर पर आधारित है, जिसे एक सीरियल किलर की तलाश है। फिल्म में सोनम के अलावा विनय पाठक, पूरब कोहली और लिलिट दुबे भी अहम भूमिका में होंगे। फिल्म को शोम मखलीजा निर्देशित करेंगे , जबकि सुजॉय घोष, अविषेक घोष, मनीषा डब्यू, पिनकेश नाहर, सचिन नाहर संयुक्त रूप से प्रोड्यूस करेंगे। यह फिल्म इसी  साल सिनेमाघरों में दस्तक देगी।

Share:

14 फरवरी से शुरू होगी Ajay Devgn की फिल्म 'मैदान' की शूटिंग

Sun Feb 14 , 2021
अजय देवगन (Ajay Devgn) की आगामी स्पोर्ट्स ड्रामा फिल्म ‘मैदान’ काफी समय से चर्चा में है । यह फिल्म भारतीय फुटबॉल के स्वर्णिम वर्षों की सच्ची कहानी पर आधारित है। फिल्म ‘मैदान’ के निर्देशक अमित रविन्द्रनाथ शर्मा हैं। फिल्म में अजय देवगन के साथ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता अभिनेत्री प्रियामणि मुख्य भूमिका में हैं। फिल्म की […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved