img-fluid

अंत्योदय का लक्ष्य हासिल करने के लिए यहां जो सीखा उसे जमीन पर उतारें 

February 13, 2021

भोपाल। भारतीय जनता पार्टी की पहचान ‘पार्टी विथ डिफरेंस’ की रही है, इस पहचान को बनाए रखने के लिए काम करें। अंत्योदय हमारा लक्ष्य है और सुशासन हमारा मंत्र है। इस लक्ष्य को हासिल करने के लिए आप सभी ने दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग में जो कुछ भी सीखा है, उसे अपने-अपने क्षेत्रों में जाकर जमीन पर उतारें। समाज के अंतिम व्यक्ति तक केंद्र और राज्य सरकारों की योजनाओं का लाभ पहुंच सके, यह सुनिश्चित करें। यह आह्वान दो दिवसीय प्रशिक्षण वर्ग के समापन सत्र में वक्ताओं ने पार्टी के विधायकों एवं जनप्रतिनिधियों से किया। समापन सत्र को प्रदेश प्रभारी श्री मुरलीधर राव, मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान एवं पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने संबोधित किया एवं सत्र की अध्यक्षता राष्ट्रीय महामंत्री श्री कैलाश विजयवर्गीय ने की।

जो सीखा है, उसे अंतर्मन से स्वीकार करें : कैलाश विजयवर्गीय

समापन सत्र की अध्यक्षता करते हुए राष्ट्रीय महासचिव श्री कैलाश विजयवर्गीय ने कहा कि विचार के प्रति प्रतिबद्धता हमारी पहचान है और राम मंदिर निर्माण, धारा 370 हटाने जैसे काम हमारी इसी प्रतिबद्धता के प्रमाण हैं। उन्होंने कहा कि देश की एकता और अखण्डता के लिए बंगाल में भाजपा की सरकार बनाना जरूरी है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि 2014 के पूर्व देश में कांग्रेस की सरकार थी, तो जनता निराशा में डूबी हुई थी, लेकिन जब श्री नरेन्द्र मोदी प्रधानमंत्री बने तो देश में गरीबों की सरकार बनी। उन्होंने कहा कि अंत्योदय हमारा लक्ष्य है और सुशासन हमारा मंत्र है। 6 साल में मोदी सरकार पर एक भी आरोप नहीं है। चीनी सेना का पीछे हटना महत्वपूर्ण घटना है। ऐसे अनेक अद्वितीय और अदभुत काम प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में हो रहे हैं। उन्होंने कहा कि कुछ विदेशी ताकतें जो भारत के बढ़ते मान से परेशान हैं,  वह किसान आंदोलन का उपयोग कर भ्रम पैदा कर रही हैं। भाजपा कार्यकर्ता होने के नाते हमें किसान आंदोलन की सच्चाई जनता को बताना है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री श्री शिवराजसिंह चौहान ने अपने काम से जो पहचान बनायी है वह अभूतपूर्व है। श्री विजयवर्गीय ने कहा कि हमने प्रशिक्षण के दौरान जो सीखा है उसे अंर्तमन से स्वीकार करें।

पार्टी विथ डिफरेंस की पहचान बनाए रखें : मुरलीधर राव

 समापन सत्र में प्रदेश प्रभारी मुरलीधर राव ने कहा कि भाजपा देश के अन्य राजनैतिक दलों से भिन्न पार्टी है। हमारे यहां प्रशिक्षित और विचारवान कार्यकर्ताओं की श्रृंखला है जो सिद्धांतों के आधार पर देश सेवा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि विधायक जब भी अपने क्षेत्र में पहुंचे तो वरिष्ठ कार्यकर्ताओं से संवाद करें ताकि उनके अनुभवों का लाभ मिल सके। इस से पार्टी विथ डिफरेंस की पहचान बनी रहेगी। पार्टी की जितनी ताकत और समर्थन है वह कार्यकर्ताओं के कारण है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश के संगठन की देश में अलग पहचान है। इस वर्ग से यह संकल्प लेकर जाएं कि मध्यप्रदेश के संगठन को पूरे देश में रोल मॉडल बनाएंगे। उन्होंने कहा कि प्रदेश को रोल मॉडल बनाने के लिए पार्टी के निर्णयों को सामूहिक तौर पर मिलकर नीचे तक पहुंचाना जरूरी है। उन्होंने कहा कि मध्यप्रदेश में बहुत वर्षों से दो ध्रुवीय राजनीति है। कांग्रेस लड़खड़ा रही है, उसका वोट बैंक बिखर रहा है। आने वाले समय में अपना जनाधार बढ़ाना हमारा लक्ष्य रहना चाहिए। श्री राव ने कहा कि विधायक, सत्ता और संगठन एक त्रिशूल की तरह काम करें, इसके लिए हमें कार्यप्रणाली बनाने की आवश्यकता है। श्री राव ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रवाद पर कोई भी समझौता नहीं करती है,  इसलिए जो राष्ट्रवाद से समझौता करते हैं वह हमारे दुश्मन हैं। उन्होंने कहा कि भारत को नंबर वन बनाने के लिए भारत विरोधी ताकतों को 25 सालों तक हराना होगा।

शब्दकोश में असंभव शब्द न रहे, आत्मविश्वास से काम करें :शिवराजसिंह चौहान

समापन सत्र को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने कहा कि प्रशिक्षण में हमें वरिष्ठजनों का मार्गदर्शन मिला। यहां से हम नए संकल्प के साथ अपने क्षेत्रों में पहुंचेंगे। जो हमने सीखा है उसे अपनाते हुए आनंद और आत्मविश्वास से काम करना है। हमारे शब्दकोष में असंभव शब्द नहीं होना चाहिए। उन्होंने विधायकों से अपील करते हुए कहा कि सरकार की योजनाओं और प्रक्रियाओं का अध्ययन करें और हितग्राहियों को लाभ पहुंचाने में कोर कसर नहीं छोड़ें, हितग्राहियों को पार्टी से जोड़ें। श्री चौहान ने कहा कि आगामी विधानसभा सत्र में मजबूती के साथ पार्टी के पक्ष की बातें रखें। उन्होंने बताया कि 16 फरवरी को प्रातः 11 बजे केन्द्रीय गृह मंत्री श्री अमित शाह मध्यप्रदेश के सवा लाख हितग्राहियों को प्रधानमंत्री आवास वितरित करेंगे। सभी विधायक संगठन से समन्वय बनाते हुए कार्यक्रम में अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।

जिस विचार के लिए जनता समर्थन देती है, उसे व्यवहार में उतारें : विष्णुदत्त शर्मा

 समापन सत्र को संबोधित करते हुए प्रदेश अध्यक्ष व सांसद श्री विष्णुदत्त शर्मा ने कहा कि हमारा संगठन विशिष्ट कार्यपद्धति पर कार्य करता है और संगठन ही हमारा सबसे बड़ा हथियार है। संगठन से बहुत सारी समस्याओं का समाधान होता है। श्री शर्मा ने कहा कि जिस विचार के कारण जनता हमारा समर्थन करती है, हमें उस विचार को अपने व्यवहार उतारना होगा, अंगीकार करना होगा। उन्होंने कहा कि जनमानस की अपेक्षाओं के अनुसार काम करें। क्षेत्र का विकास कैसे हो सकता है ? क्षेत्र की जनता क्या चाहती है ? यह जनप्रतिनिधि को हमेशा ध्यान रखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि जनता को विश्वास है कि भाजपा की सरकार बनती है तो गरीबों के उत्थान के काम होते हैं, क्योंकि भाजपा अंत्योदय का दूसरा नाम है। इसलिए सरकार के माध्यम से अपने अंत्योदय के विचार को जमीन पर उतारने का काम करें। उन्होंने कहा कि हमने दो दिन जो प्रशिक्षण लिया है उसे अंगीकार करते हुए अपनी कार्यप्रणाली में शामिल करें और नई उर्जा तथा नई शक्ति के साथ अपने अपने क्षेत्रों में पहुंचें।

Share:

आईएसएल-7 : 10 फरवरी को खेले गए मैच में किया गया गोल डेविड ग्रांडे के नाम

Sun Feb 14 , 2021
मुम्बई। चेन्नइयन एफसी के साथ 10 फरवरी को खेले गए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के मैच में 90वें मिनट में किया गया गोल जमशेदपुर एफसी के डेविड ग्रांडे के नाम कर दिया गया है। यह मैच बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में खेला गया था। इस मैच में गोल को लेकर संदेह […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved