img-fluid

Boat Rockerz 255 Pro+ वायरलेस ईयरफोन दमदार फीचर्स के साथ भारत में लांच, इतनी है कीमत

February 13, 2021

इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Boat ने अपने नये व दमदार इयरफोन Boat Rockerz 255 Pro+ वायरलेस ईयरफोन को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। इस नए वायरलेस ईयरफोन को लेकर कहा जा रहा है कि यह Boat का अब-तक का सबसे ज्यादा एडवांस नेकबैंड-स्टाइल -स्टाइल का वायरलेस ईयरफोन है, जिसमें IPX7 वाटर रसिस्टेंस और क्वालकॉम aptX ब्लूटूथ कोडेक के साथ विभिन्न प्रीमियम फीचर्स दिए गए हैं। यह ईयरफोन में आपको तीन कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे, वो हैं एक्टिव ब्लैक, नेवी ब्लू और टील ग्रीन।
Boat Rockerz 255 Pro+ इयरफोन फीचर्स (features)
बात करें फीचर्स की तो Boat Rockerz 255 Pro+ एक नेकबैंड-स्टाइल वायरलेस इन-ईयर हेडसेट है, जो कि कनेक्टिविटी के लिए ब्लूटूथ 5 व क्वालकॉम प्रोसेसर से लैस है। इस हेडसेट में दो प्रमुख क्वालकॉम टेक्नोलॉजी इनेबल की गई है, जो कि हाई-रिज़ॉल्यूशन ऑडियो ट्रांसमिशन के लिए aptX ब्लूटूथ कोडेक को सपोर्ट करता है और कॉल पर बेहतर वॉयस परफोर्मेंस के लिए क्वालकॉम cVc इनवायरमेंटल नॉइस कैंसिलेशन प्रदान करता है। ईयरफोन में चार्जिंग के लिए टूएसबी टाइप-सी पोर्ट के साथ फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है जो कि 10 मिनट की चार्जिंग पर 10 घंटे की बैटरी लाइफ प्रदान करता है। कंपनी का दावा है कि सिंगल चार्ज पर इन ईयरफोन का इस्तेमाल 40 घंटे किया जा सकता है।



Boat Rockerz 255 Pro+ ईयरफोन में साउंड के लिए 10mm डायनमिक ड्राइवर्स और SBC व AAC ब्लूटूथ कोडेक दिए गए हैं। इसके अलावा यह Qualcomm aptX को भी सपोर्ट करते हैं। वाटर रसिस्टेंस के लिए यह IPX7 रेटेड हैं, जिसमें इन ईयरफोन का इस्तेमाल आउटडोर और एक्सरसाइज़ करते हुए किया जा सकता है। वॉयस असिस्टेंस के लिए Google Assistant और Siri शामिल हैं। वहीं, डुअल पेयरिंग और मैगनेटिक सपोर्ट भी इसमें दिया गया है।

Boat Rockerz 255 Pro+ कीमत व उपलब्‍धता (price and availability)
बात करें कीमत की तो Boat Rockerz 255 Pro+ ईयरफोन 1,499 रुपये की इंट्रोडक्ट्री कीमत के साथ लांच किया गया है। आप इसे आप Boat के ऑनलाइन स्टोर से खरीद सकेंगे। Boat के अन्य प्रोडक्ट के साथ Rockerz 255 Pro+ सभी प्रमुख ई-कॉमर्स पोर्टल पर खरीद के लिए उपलब्ध होगा, जिसमें Amazon और Flipkart शामिल है।

Share:

Sansui कंपनी भारत में लांच की अपनी 7 नई दमदार smart TV, जानें फीचर्स व कीमत

Sat Feb 13 , 2021
के इस आधुनिक युग में टेक्‍नोलॉजी के क्षेत्र में एक से बढ़कर इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस लांच हो रही है । इलेक्‍ट्रानिक डिवाइस निर्माता कंपनी Sansui भारतीय बाजार अपनी प्रीमियम एंड्राइड स्मार्ट टीवी की लंबी रेंज लांच की है। Sansui की तरफ से 55 इंच UHD टीवी, 50 इंच UHD टीवी, 43 इंच UHD टीवी, 43 इंच […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved