इन्दौर। माध्यमिक शिक्षा मंडल ने पुराने पैटर्न पर ही 10वीं-12वीं की परीक्षाएं लेने का निर्णय लिया है, जिसके चलते अब मंडल ने सभी स्कूलों को पुराने पैटर्न के आधार पर प्रश्न बैंक भेजी हैं। साथ ही स्कूल संचालकों को कहा है कि पुरानी प्रश्न बैंक के आधार पर बच्चों को मुख्य परीक्षा की तैयारी कराएं। हो सके तो स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं लेकर कठिन विषयों की तैयारी भी इसके माध्यम से कराएं।
कोरोना वायरस के संक्रमण को देखते हुए माशिमं के अध्यक्ष राधेश्याम जुलानिया ने 10वीं-12वीं की परीक्षा के प्रश्न पत्र का नया पैटर्न घोषित करते हुए उसी के आधार पर ब्लूप्रिंट तैयार किया था और कापियों के मूल्यांकन की व्यवस्था में भी बदलाव की बात कही थी। हालांकि स्कूल शिक्षा विभाग ने इस पर आपत्ति ली। बाद में तय हुआ कि पुराने पैटर्न पर ही प्रश्न पत्र तैयार होंगे और इसी के आधार पर दोनों कक्षाओं की परीक्षा होगी। साथ ही मूल्यांकन की व्यवस्था भी पहले जैसे ही रहेगी। अब बोर्ड ने नए सिरे से पुराने पैटर्न के आधार पर ही स्कूलों को प्रश्न बैंक भेजी हैं। साथ ही स्कूलों को यह भी कहा है कि कोरोना संक्रमण के चलते स्कूलों में कोर्स पूरा नहीं हुआ है, लिहाजा प्रश्न बैंक के आधार पर बच्चों को मुख्य परीक्षा की तैयारी कराएं और अंग्रेजी, गणित, विज्ञान जैसे कठिन विषयों के लिए स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाएं भी लगाई जाएं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved