तपोवन टनल में टूटती जिंदगी का धैर्य… परिजन बैचेन
चमोली। उत्तराखंड त्रासदी के 7 दिन बीतने के बावजूद अंधेरी तपोवन टनल में फंसे 35 लोगों का अब तक कोई सुराग नहीं लग पाया है। अब पल-पल जिंदगी की आस का धैर्य टूटने लगा है।
उधर ऋषिगंगा में बनी झील को लेकर नए खतरे का अलर्ट जारी कर दिया गया है। वहीं मौसम विभाग ने 24 घंटे के अंदर भारी बर्फबारी एवं बारिश की संभावना जताई है, जिससे राहत कार्य में खलल पड़ सकता है। टलन में रेस्क्यू ऑपरेशन अब भी जारी है। जैसे-जैसे समय बीतता जा रहा है टनल में फंसे लोगों के परिजनों के सब्र का बांध भी टूट रहा है। वे अपने परिजनों के लिए चिंतित हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved