• img-fluid

    Anupama टीवी शो की Shooting हुई बंद, ये थी बड़ी वजह

  • February 13, 2021

    मुंबई। टीवी के नंबर 1 शो ‘अनुपमा (Anupama)’ के सेट से एक बड़ी खबर आ रही है। कहा जा रहा है शो में अनुपमा (Anupama) यानी रुपाली (Rupali) गांगुली के बेटे का रोल प्ले करने वाले ऐक्टर पारस कलनावत को कोरोना (Corona) हो गया। इस कारण शूट को फिलहाल कैंसल कर दिया गया है।

    ‘स्पॉटबॉय’ की एक रिपोर्ट के मुताबिक, सूत्रों ने बताया कि पारस कलनावत (Kalnavat) कोरोना पॉजिटिव हैं और शो से जुड़ी पूरी कास्ट और क्रू के टेस्ट किए जा रहे हैं। हालांकि अभी पारस (Paras) कलनावत की हेल्थ को लेकर और जानकारी नहीं मिल पाई है। वहीं अभी यह भी नहीं पता चल पाया कि ‘अनपुमां’ की टीम से कोई और साथी तो संक्रमित नहीं है।

    शो के निर्माता राजन शाही (Rajan Shahi) ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया, ‘अभिनेता पारस कलनावत, जो टीवी शो अनुपमा (Anupama) के अभिन्न अंग हैं। आज उनको COVID-19 परीक्षण में सकारात्मक पाया गया। हालांकि वह पिछले कुछ दिनों से हमारे साथ शूटिंग नहीं कर रहे थे। जैसे ही उन्होंने हमें सूचित किया सभी कलाकारों और क्रू मेंबर्स का परीक्षण किया गया।

    BMC को सूचित किया गया है और सेटों को सेनीटाइज कराया गया। कोरोना संबंधित सभी प्रोटोकॉल का पालन किया जा रहा है। पारस का मेडिकल ट्रीटमेंट जारी है और वो होम क्वारंटाइन हैं। मैं लगातार उनके और पूरी टीम के संपर्क में हूं क्योंकि उनका स्वास्थ्य हमारी प्राथमिकता है। मैं उनके शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं और उन्हें वापस सेट पर देखने की आशा करता हूं।’ पारस कलनावत प्रोड्यूसर राजन शाही द्वारा निर्मित अनुपमा (Anupama) में समर शाह का लोकप्रिय किरदार निभाते हैं। पारस, अनुपमा (Anupama) के किरदार की तरह ही दर्शकों के प्रिय बन गए हैं।

    Share:

    एक बेहतरीन खिलाडी जिसने जिंदगी में किया काफी संघर्ष और कंगाली में गवाई जान

    Sat Feb 13 , 2021
    नई दिल्ली। आज के दिन 179 साल पहले एक ऐसे क्रिकेटर का जन्म हुआ था जिसका करियर और जीवन, दोनों ही बेहद अजीबोगरीब रहा। हम यहां बात कर रहे हैं अपने दौरे के सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपरों में से एक, इंग्लैंड के टेड पूली की। इस खिलाड़ी में विकेट के पीछे धमाल मचाने की गजब प्रतिभा मौजूद […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved