• img-fluid

    मेड इन इंडिया “Sandes” Messaging app भारत में हुआ लांच

  • February 12, 2021

    सरकार ने कई इंटरनेट कंपनियों को अपने सर्वर भारत में ही लगाने के आदेश दिए। फिर सितंबर में सैंकड़ों चीनी डेवलपर्स के ऐप्स को भारत में बैन (Chinese Apps Banned) करना और आत्मनिर्भर भारत कैंपेन के तहत भारतीय डेवलपर्स को सुरक्षित देसी ऐप्स विकसित करने के लिए प्रोत्साहित करना। साल 2020 में काफी कुछ घटित हुआ और अब WhatsApp का नया भारतीय विकल्प (WhatsApp Alternative) “Sandes” ऐप लॉन्च हुआ है। हाल ही में प्राइवेसी पॉलिसी में बदलाव करने के बाद व्हाट्सऐप ने दुनिया भर में काफी आलोचाए झेली। करोड़ों यूज़र्स ने Telegram और Signal ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। ऐसे में अब भारतीयों के लिए सरकार नया इंस्टेंट मैसेजिंग ऐप Sandes लेकर आई है।

    Business Standard की रिपोर्ट के अनुसार, भारत सरकार ने नया Sandes ऐप लॉन्च किया है, जो WhatsApp का एक इंस्टेंट मैसेजिंग विकल्प है। ऐप पूरी तरह से भारतीय है और फिलहाल ट्रायल बेसिस पर काम कर रहा है। रिपोर्ट आगे बताती है कि Sandes (संदेस) ऐप, जिसे GIMS कहा जा रहा है, फिलहाल चुनिंदा सरकारी कर्मचारियों को इस्तेमाल करने के लिए दिया गया है। इस ऐप को Government Instant Messaging Systam (GIMS) कहा जा रहा है। अभी इस बारे में कोई जानकारी नहीं है कि ऐप को केवल सरकारी काम काज के लिए पेश किया गया है या इसे आम जनता भी इस्तेमाल कर सकेगी।

    साल की शुरुआत में WhatsApp ने अपनी प्राइवेसी पॉलिसी (Privacy policy) में बदलाव किए थे, जिसके बाद Facebook के स्वामित्व वाली कंपनी सवालों के घेरे में आ गई थी। इसके बाद करोड़ों यूज़र्स ने Telegram और Signal ऐप का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया। हालांकि ऐप डेवलपर ने अपनी साफाई में साफ कहा था कि ये बदलाव आम यूज़र के लिए नहीं थे, बल्कि बिजनस अकाउंट्स के लिए किए गए थे। फिर भी, सरकार ने कंपनी ने सवाल किए थे और यूज़र्स की निजी जानकारी को लेकर चिंता व्यक्त की थी। ऐसा हो सकता है कि Sandes ऐप को इसी के चलते लॉन्च किया गया हो। सरकारी काम-काज संवेदनशील होते हैं और सरकारी कर्मचारियों को इस ऐप का एक्सेस मिलना बताता है कि सरकार को फिलहाल WhatsApp पर पूरी तरह से भरोसा नहीं हुआ है।

    रिपोर्ट के मुताबिक, यह ऐप Android और iOS प्लेटफॉर्म पर काम करता है। हालांकि ऐप दोनों ही प्लेटफॉर्म के ऐप स्टोर में उपलब्ध नहीं है। इसे सीधे सरकारी कर्मचारियों को दिया जा रहा है। Sandes ऐप नए मॉर्डन चैटिंग ऐप्स जैसा ही बनाया गया है, जिसमें चैटिंग के साथ-साथ वॉइस मैसेज और मीडिया फाइल्स ट्रांस्फर करने का विकल्प भी मिलता है।

    Share:

    टीएमसी सांसद दिनेश त्रिवेदी ने पार्टी में घुटन होने की बात कह दे दिया राज्‍यसभा से इस्‍तीफा

    Fri Feb 12 , 2021
    नई दिल्‍ली। पश्चिम बंगाल में चुनाव से पहले तृणमूल कांग्रेस को एक और बड़ा झटका लगा है। पूर्व केंद्रीय मंत्री और टीएमसी के सांसद दिनेश त्रिवेदी राज्यसभा से इस्तीफा दे दिया है। उन्होंने बजट पर हो रही चर्चा के दौरान अपना इस्तीफा पेश किया। इस्तीफा देने के बाद उन्होंने कहा, ‘पार्टी में मुझे घुटन महसूस […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved