डेस्क। Facebook अपने यूजर्स को सुविधाएं प्रदान करने हेतु अपने ऐप में अपडेटस करता रहता है। इसी कड़ी में फेसबुक अब ऐसे टूल पर कार्य कर रहा है जिसकी सहायता से यूजर्स अनजान लोगों की तरफ से भेजे गए मेसेज को एक साथ सरलत से मिटा सकेंगे। इसके साथ ही उन Suspicious यूजर्स को ब्लॉक भी कर पाएंगे।
Facebook पर किसी यूजर को ब्लॉक करने या फिर उसके मैसेज को मिटाने हेतु मैनुअली एक-एक करके अनजान यूजर्स को चुनना पड़ता है। फेसबुक की नई सुविधा के आने के पश्चात यूजर्स एक ही बार में अनजान मैसेज रिक्वेस्ट हटा सकेंगे। बीते वर्ष अगस्त में फेसबुक मैसेंजर तथा इंस्टाग्राम चैट्स का इंटिग्रशन हुआ था। इस फीचर की सहायता से यूजर फेसबुक मैसेंजर के जरिए इंस्टाग्राम में भी चैटिंग कर सकते हैं या इंस्टाग्राम की मदद से फेसबुक मैसेंजर में भी मैसेज भेज और रिसीव कर सकते हैं।
फेसबुक ने इंस्टाग्राम डीएम को फेसबुक मैसेंजर प्लेटफॉर्म से जोड़ दिया था। इसका अर्थ यह है कि जो यूजर्स मैसेंजर ऐप का उपयोग करते हैं वे बिना किसी परेशानी के और बिना नया ऐप डाउनलोड किए इंस्टग्राम के जरिए ही फेसबुक के मित्रों से बात कर सकते हैं। ऐसे ही इंस्टाग्राम डायरेक्ट मैसेज के यूजर भी फेसबुक मैसेंजर से मैसेज कर सकते हैं। इसके बाद सोशल नेटवर्किंग जायंट फेसबुक ने नवंबर में अपने मैसेजंर ऐप में वैनिश मोड ऐड किया था। इस फीचर के ऑन होने पर भेजा गया मैसेज रिसिवर के चैट ओपन करने पर नजर आएगा।
एक बार जब यूजर चैट को बंद कर देगा तो मैसेज मिट जाएगा। इसके सिवा वहीं, फेसबुक के दूसरे मैसेजिंग ऐप वॉट्सऐप में भी Disappearing मैसेज फीचर जोड़ा है जिसमें भेजा गया मैसेज मिटने से पूर्व सात दिनों तक रहता है। यूजर्स को ऐप के सेटिंग्स मेन्यू में जाना होगा, जहां से नए ऑप्शन को इनेबल किया जा पाएगा। यूजर्स अपनी आवश्यकता के हिसाब से इस ऑप्शन को डिसेबल भी कर सकेंगे। फेसबुक मेसेंजर पर पहले ही सीक्रेट कन्वर्सेशन फीचर ऑफर किया जा रहा है, जिसकी सहायता से यूजर्स एंड-टू-एंड एनक्रिप्टेड चैट कर सकते हैं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved