• img-fluid

    महिला किसान ने खेत पर जाने राष्‍ट्रपति से मांगा हेलिकॉप्टर खरीदने कर्ज

  • February 12, 2021

    मंदसौर। आपने लोगों को ऑटो, कार, घर यहां तक कि बाइक खरीदने के लिए भी लोन लेते हैं, किन्‍तु कभी ऐसा भी सुना है कि किसी ने हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए लोन की मांग की है। सुनने में बड़ा अटपटा सा लगता है, लेकिन यह हकीकत है। मामला कहीं और का नहीं बल्कि मप्र के मंदसौर का है। यहां की एक महिला किसान ने राष्ट्रपति (President) को एक पत्र लिखा है। उसने हेलिकॉप्टर खरीदने के लिए लोन देने ओर उसे चलाने के लिए लाइसेंस देने की मांग की है।



    जानकारी के मुताबिक महिला के खेतों पर जाने का रास्ता दबंगों ने बंद कर दिया है। बसंती बाई नाम की इस किसान को हेलिकॉप्टर से कोई सैर सपाटा नहीं करना है, बल्कि उसका दर्द ये है कि उसके खेत पर जाने का रास्ता दबंगों ने बंद कर दिया है। रास्ता खुलवाने के लिए सरकारी कार्यालयों के कई चक्कर काटे, लेकिन कोई सुनने ही तैयार नहीं हुआ।

    महिला किसान बसंती बाई और उनके पति रामकरण लोहार ने पत्र में अपना दर्द बयां किया है। उन्होंने पत्र में बताया है कि गांव में उनकी 0.41 हेक्टेयर यानि सिर्फ दो बीघा रकबे की छोटी-सी जमीन है। बसंती बाई और उनका परिवार का पालन-पोषण इसी दो बीघा जमीन पर उपजे अनाज के जरिए हो रहा है, लेकिन पिछले कुछ समय से उनके खेत पर जाने के रास्ते को गांव के ही दबंग परमानंद पाटीदार ओर उसके बेटे लवकुश पाटीदार ने बंद कर दिया है। खेत पर जाने के रास्ते में खाई बना दी है, जिस कारण खेत पर जाना मुश्किल हो रहा है।

    जब इस पत्र के बारे में कलेक्टर मनोज पुष्प से बात की गयी तो उन्होंने कहा मामला ध्यान में आया है। संबंधित एसडीओ और तहसीलदार को बता दिया गया है। एक रास्ता दूसरी तरफ से है, लेकिन एक रास्ते का विवाद चल रहा है। शीघ्र ही समस्या का समाधान कर दिया जाएगा।

    Share:

    काबुल में यूएन अधिकारियों के काफिले पर हमला, 5 सुरक्षाकर्मियों की हत्या

    Fri Feb 12 , 2021
    काबुल। संयुक्त राष्ट्र के अधिकारियों को काबुल से पूर्व की ओर ले जा रहे एक काफिले के साथ चल रहे अफगानी पुलिस के पांच कर्मियों की अज्ञात हमलावरों ने हत्या कर दी। अफगानिस्तान में ‘संयुक्त राष्ट्र सहायता अभियान’ ने इस घटना की पुष्टि की है। अफगानिस्तान में ‘संयुक्त राष्ट्र सहायता अभियान’ ने इस घटना पर […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved