कोलकाता । पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री (West Bengal Chief Minister) और तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख (Trinamool Congress chief ) ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने अपने फिटनेस (Fitness) फॉर्मूला को साझा किया है. उन्होंने बताया कि जब दौड़ते (Run) हैं तो दिमाग काम करता है. वॉक (Walk) करते हुए तमाम मुद्दे पर सोचते रहते हैं. ममता बनर्जी ने कहा कि ट्रेड मिल (Treadmill) पर दौड़ते वक्त ही बजट (Budget) बनाया. जब दौड़ते हैं तो दिमाग भी काम करता है. उन्होंने कहा कि ट्रेड मिल पर चलते वक्त अखबार पढ़ती हूं, पेपर देख लेती हूं और कुछ सोचना होता है तो वो भी सोच लेती हूं. उन्होंने बताया की वे 12 KM Treadmill पर और 10 KM Walk करती है।
टीएमसी (TMC) प्रमुख ने कहा, हम किसी भी भारतीय को बाहरी नहीं कहते. लेकिन जो बाहर से गुंडागर्दी करने के लिए आते हैं हम उन्हें बाहरी कहते हैं. हमारे यहां सभी राज्यों के लोग हैं और कभी किसी को परेशानी नहीं हुई. हम बाहर से आकर किसी को लूटने नहीं देंगे. कोई दिल्ली से बंगाल को क्यों कंट्रोल करेगा, यहां बंगाल का आदमी ही बंगाल को कंट्रोल करेगा. कोई राज्य यह पसंद नहीं कि उसे कोई दिल्ली से कंट्रोल करे.
टीएमसी नेताओं के बीजेपी (BJP) में शामिल होने के सवाल पर भी ममता बनर्जी ने जवाब दिया. उन्होंने कहा कि बीजेपी के लोगों ने भी टीएमसी का दामन थामा है. उन्होंने कहा कि बीजेपी के काफी सदस्यों ने हमारे साथ हाथ मिलाया है. जो लोग बीजेपी में गए हैं, वो हमारे लिए ज्यादा अच्छा है. अच्छा है कि हम ज्यादा साफ हो गए हैं. बीजेपी तो वाशिंग मशीन है. जो बीजेपी में जाते हैं वो साफ हो जाते हैं.
पश्चिम बंगाल में हैट्रिक लगने पर क्या करेंगी ममता बनर्जी? इस सवाल पर टीएमसी प्रमुख ने कहा, ‘हम पहले ही बहुत कुछ कर चुके हैं. कोविड में केंद्र ने पैसा नहीं दिया. अम्फान तूफान में भी केंद्र ने पैसा नहीं दिया. इसके बाद भी हमने लोगों को मदद की.’ ममता बनर्जी ने कहा कि एमएसएमई में बंगाल नंबर एक पर है और ये आंकड़े केंद्र सरकार के हैं. स्कील इंडस्ट्री, ई गवर्नेंस में नंबर वन हैं.गवर्नर जगदीप धनखड़ की तरफ से बंगाल की सरकार पर लगाए गए आरोपों पर ममता बनर्जी ने कहा कि आज गवर्नर की भूमिका पूरी तरह बदल गई है. उन्हें बीजेपी जो कहती है वो करते हैं, हम क्या करें, क्षमा कर देना चाहिए.
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved