• img-fluid

    पैर की नस चढ़ने पर करें ये उपाय, तुरंत मिलेगा आराम

  • February 11, 2021

    आज के समय में कई मानव जीवन के स्‍वस्‍थ्‍य से संबंधित कई प्रकार की समस्‍याएं जिनमें एक है पैर की नस चढ़ जाना लेकिन यह एक आम समस्‍या है। आप तो जानतें ही हैं कि पैर की नस चढ़ (Leg jitters) जानें पर असहनीय दर्द होता है। नस चढ़ने से मांसपेशियों (Muscles) में खिंचाव महसूस होता हैं। कई बार इसके कारण सूजन भी आ जाती है। कई बार नस पर नस चढ़ने के कारण आप ठीक से खड़े भी नहीं पाते है।नस चढ़ने की समस्या (problem) बहुत ही आम है, जो आमतौर पर जांघ, हाथ, पैर, गर्दन, पिंडली और पेट में होती है। हालांकि यह समस्या (problem) खतरनाक नहीं होती और अपने आप ठीक भी हो जाती है। हालांकि कई मामलों में यह स्थिति गंभीर हो सकती है जिसके लिए इलाज जरूरी हो सकता है।

    तुरंत नस चढ़ जाने (Quick jitters) पर अक्सर लोगों को समझ नहीं आता कि क्या करें। अक्सर लोग इंटरनेट (Internet) पर पैर की नस में दर्द का इलाज, पैर की नस दबने का इलाज, पैर की नसों का घरेलू इलाज और पैर की नसों में खिंचाव का इलाज सर्च करते हैं। हम आपको बताएंगे कि इस समस्या में आपको तुरंत आराम पाने के लिए क्या करना चाहिए।

    पैर की नस चढ़ने के कारण (Due to leg jitters)
    एक्सपर्ट्स नस चढ़ने के पीछे का मुख्य कारण शारीरिक कमजोरी को मानते हैं। हालांकि कई अन्य वजहों से यह भी यह समस्या (problem) हो सकती है जिसमें मुख्यतः शरीर में पानी की कमी, खून में पोटेशियम, कैल्शियम की कमी, शरीर में मैग्नीशियम और मिनरल्स की कमी, शराब का अधिक सेवन, किसी बिमारी के कारण कमजोरी, अधिक तनाव लेना, गलत पॉश्चर में बैठना, गलत खान-पान और नींद की कमी आदि शामिल हैं।

    स्ट्रेचिंग करें (Do stretching)
    नस चढ़ने पर उस हिस्से को स्ट्रेच करें। जब आप स्ट्रेचिंग करते हैं, तब आपकी मांसपेशी जिस तरफ खिंची होती है, उससे उल्टी तरफ खिंचने लगती है। मगर ध्यान रहे कि आप ज्यादा अधिक जोर लगाकर स्ट्रेचिंग (stretching)न करें।



    नमक और केला (Salt and banana)
    नस चढ़ जाए तो थोड़ा-सा नमक (Salt ) लेकर उसे धीरे-धीरे चाटते रहें। कुछ देर तक ऐसा करने से आप खुद फर्क महसूस करेंगे। शरीर में पोटैशियम (Potassium) की मात्रा कम होने के कारण भी नस चढ़ जाती हैं। ऐसे में इस दर्द से निजात पाने का सबसे आसान उपाय है केले का सेवन। इसमें पोटेशियम (Potassium) भरपूर मात्रा में होता है जिससे नस उतर सकती है।

    करें ये घरेलू उपाय (home remedies) :
    बर्फ से सिंकाई या तेल मसाज
    जिस हिस्से में नस चढ़ी हो वहां कपड़े में बर्फ डालकर उससे सिंकाई करें। इससे आपको कुछ देर में ही आराम मिल सकता है। गर्दन, हाथ और पैर की नस चढ़ने पर एसेंशियल ऑयल से मसाज करें। इससे खून का दौरा बढ़ता है जिस से रोगी को तुरंत आराम मिलता है।

    योगासन (Yoga)
    अनुलोम विलोम प्राणायाम (Anulom vilom pranayam) करने से भी नसों में होने वाली दिक्कत को एक दम से दूर किया जा सकता है और बहुत दिनों तक करेंगे तो ये बीमारी खत्म हो सकती है।

    पैर की नसों में खिंचाव का इलाज (Treatment of leg veins)
    आपको प्रभावित हिस्से से कोई काम नहीं लेना चाहिए। मांसपेशियों, जोड़ों और टेंडॉन्स के बार-बार उपयोग से नस में होने वाले दर्द की स्थिति और खराब हो जाएगी क्योंकि प्रभावित हिस्से लगातार सूजे रहते हैं और नस को दबाते रहते हैं।

    नोट – उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सुझाव सामान्‍य जानकारी के लिए हैं इन्‍हें किसी प्रोफेशनल डॉक्‍टर की सलाह के रूप में न समझें । कोई भी बीमारी या परेंशानी हो तो डॉक्‍टर की सलाह जरूर लें ।

    Share:

    बंगाल: भाजपा की रथयात्रा के खिलाफ याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज

    Thu Feb 11 , 2021
    नई दिल्ली। कोलकाता हाईकोर्ट ने गुरुवार को भाजपा को बड़ी राहत दे दी। हाईकोर्ट ने पार्टी द्वारा निकाली जा रही रथयात्रा पर रोक लगाने से इनकार कर दिया। भाजपा राज्य में विधानसभा चुनाव से पहले रथयात्रा निकाल रही है। पांच खंडों में यह यात्रा निकाली जा रही है, जो सभी विधानसभा क्षेत्रों से गुजरेगी। कोलकाता […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved