• img-fluid

    INDORE : सिंधिया तय करेंगे प्रतिमा कहां होगी शिफ्ट

    February 11, 2021


    कल दिल्ली से पहले इंदौर आएंगे-जाएंगे उज्जैन… शाम को वापसी में देखेंगे प्रतिमा स्थल
    इंदौर। बंगाली चौराहा पर स्व. माधवराव सिंधिया की प्रतिमा स्थापित है, जिसे निर्माणाधीन फ्लायओवर के चलते शिफ्ट करना है। पिछले दिनों गोयल नगर के पास स्थित जैन मंदिर के पास बगीचे में शिफ्ट करने का निर्णय लिया गया था। मगर अब कल ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आ रहे हैं और वे शाम को प्रतिमा के प्रस्तावित स्थलों का अवलोकन कर अपनी पसंद की जगह बताएंगे, जहां उनके पिताश्री की प्रतिमा शिफ्ट की जाएगी।


    पिछले दिनों पिपल्याहाना ओवरब्रिज का उद्घाटन मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान ने किया और उन्होंने घोषणा भी कि जल्द ही बंगाली चौराहा का निर्माणाधीन ओवरब्रिज का निर्माण भी पूरा हो जाएगा और सिंधिया जी की प्रतिमा को उपयुक्त स्थान पर शिफ्ट करेंगे। पिछले दिनों कलेक्टर ने सिंधिया जी के खास समर्थक मंत्री तुलसीराम सिलावट के साथ मौका-मुआयना भी किया, जिसमें गोयल नगर के पास जैन मंदिर के सामने स्थित बगीचे में प्रतिमा को शिफ्ट किए जाने पर चर्चा हुई, लेकिन चूंकि कल ज्योतिरादित्य सिंधिया इंदौर आ रहे हैं। कल सुबह वे दिल्ली से इंदौर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और फिर वहां से सीधे उज्जैन रवाना होंगे, जहां पर भाजपा विधायकों के प्रशिक्षण बैठक में शामिल होंगे और फिर वहां से शाम 4 बजे इंदौर लौटेंगे और फिर बंगाली चौराहा पहुंचकर पिताश्री की प्रतिमा और वैकल्पिक स्थलों का अवलोकन कर अपनी पसंद की जगह बता देंगे, जहां पर स्व. सिंधिया जी की प्रतिमा शिफ्ट की जाएगी। सिंधिया समर्थक राजूसिंह चौहान के मुताबिक पिछले दिनों भी जब श्री सिंधिया इंदौर आए थे तब उन्होंने अधिकारियों से इस पर चर्चा भी की थी और अधिकारियों ने भी इश संबंध में तैयार प्लान उन्हें बता दिया था। अब कल मौका-मुआयना करने के बाद प्रतिमा स्थल तय हो जाएगा, जिस पर प्रतिमा शिफ्ट करने के बाद अधूरे पड़े फ्लायओवर का निर्माण कार्य शुरू होगा। प्रतिमा शिफ्टिंग ना हो पाने के कारण ही फ्लायओवर का काम अटका पड़ा है, जिसके चलते रिंग रोड के यातायात को भी सुगम करने में परेशानी हो रही है। पिपल्याहाना ओवरब्रिज बनने के कारण वहां का यातायात सुगम हो गया, लेकिन बंगाली चौराहा पर अभी भी परेशानी लोगों को उठाना पड़ रही है।

     

    Share:

    21 करोड़ फूंकने के बाद भी आवारा कुत्तों से शहर को नहीं मिली मुक्ति

    Thu Feb 11 , 2021
    नेता प्रतिपक्ष ने लगाई हाईकोर्ट में जनहित याचिका… निगम के साथ नसबंदी करने वाली निजी फर्मों को भी बनाया पार्टी इंदौर। शहर की जनता लगातार आवारा कुत्तों से परेशान है, जिनकी तादाद लगातार बढ़ती जा रही है। नगर निगम सालों से इन आवारा कुत्तों की नसबंदी करवा हा है, लेकिन उसका कोई असर नजर नहीं […]
    सम्बंधित ख़बरें
    खरी-खरी
    सोमवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives

    ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved