• img-fluid

    गत वर्ष से इस बार बिजली की मांग में पांच फीसदी की गिरावट

  • February 11, 2021

    सिंचाई जारी,5400 मेगावॉट खपत का दावा कर रही बिजली कंपनी
    इंदौर। मालवा-निमाड़ के 15 जिलों में बिजली कंपनी इंदौर विद्युत सप्लाई करती है। फरवरी के दूसरे सप्ताह में भी फसलों की सिंचाई जारी रहने का बिजली कंपनी की ओर से दावा किया जा रहा है, जिससे कि बिजली की खपत 5400 मेगावाट के करीब बताई जा रही है। हालांकि यह गत वर्ष की तुलना में 5 फीसदी कम है।


    रिकार्ड बारिश के बावजूद इस बार अधिकतर क्षेत्रों में ट्यूबवेल जनवरी के महीने में बंद हो गए थे। उनमें पानी का स्तर न्यूनतम हो जाने से किसानों को सिंचाई में दिक्कत आई थी। वहीं ज्यादातर एरिया में किसान अभी फसल को आखिरी पानी सिंचाई के लिए दे रहे हैं, जिससे बिजली खपत 8 लाख 90 हजार यूनिट तक पहुंच रही है, जो 5400 मेगावाट के करीब रहती है। एमडी अमित तोमर भी मांग और आपूर्ति पर नजर बनाए हुए हैं। कार्यपालक निदेशक आपूर्ति गजरा मेहता ने बताया कि अंतिम सिंचाई का दौर जारी है, इसलिए बिजली की डिमांड बनी हुई है। मांग के हिसाब से आपूर्ति का संतुलन बनाया हुआ है। दिन में तीन बार मांग व खपत का आकलन मुख्यालय पर किया जाता है। उसी अनुसार आगामी दिनों की डिमांड बिजली के लिए की जाती है। मेहता ने यह भी बताया कि गत वर्ष की तुलना में इस समय बिजली की डिमांड में 4 से 5 की कमी देखी जा रही है।

     

    Share:

    आईएसएल-7 : आज प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद से ओडिशा से भिड़ेगा केरला

    Thu Feb 11 , 2021
    गोवा। हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन के प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें खत्म होने के बाद ओडिशा एफसी की टीम अब अपने अगले सभी मैचों में आत्मसम्मान के लिए लड़ने उतरेगी। ओडिशा एफसी 15 मैचों में केवल आठ अंक हासिल करके लीग की अंतालिका में सबसे नीचे 11वें नंबर पर है। […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved