जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर (Rajiv Kapoor) के साथ फिल्म ‘हिना’ में हिना का किरदार प्ले करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को राजीव कपूर के निधन पर गहरा सदमा लगा है। बता दें कि फिल्म ‘हिना’ का प्रोडक्शन राजीव कपूर ने ही किया था। वो एक एक्टर होने के साथ-साथ एक कमाल के निर्माता और निर्देशक भी थे। उनके जाने से जहां बॉलीवुड इंडस्ड्री सदमे में है तो वहीं पूरा कपूर खानदान भी दुखी है।
वर्ष 1991 में फिल्म हिना की शूटिंग के दौरान का वक्त याद करते हुए जेबा ने कहा कि राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को जैसा कि सभी चिंपू कहकर पुकारा करते थे, वो एक कमाल के इंसान थे। मने हिना के प्रोडक्शन के दौरान बहुत सा वक्त साथ में बिताया था और हमारे पास बहुत खूबसूरत यादें हैं।
विदित हो कि लवर बॉय और हम तो चले परदेस जैसी फिल्मों में काम किया था, हालांकि जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया उनमें से बहुत कम ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved