img-fluid

Rajiv Kapoor के जाने से दुखी हैं पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार

February 11, 2021

जाने-माने अभिनेता ऋषि कपूर (Rajiv Kapoor) के साथ फिल्म ‘हिना’ में हिना का किरदार प्ले करने वाली पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार को राजीव कपूर के निधन पर गहरा सदमा लगा है। बता दें कि फिल्म ‘हिना’ का प्रोडक्शन राजीव कपूर ने ही किया था। वो एक एक्टर होने के साथ-साथ एक कमाल के निर्माता और निर्देशक भी थे। उनके जाने से जहां बॉलीवुड इंडस्ड्री सदमे में है तो वहीं पूरा कपूर खानदान भी दुखी है।



बता दें कि वह एक अभिनेता होने के साथ-साथ एक कमाल के निर्माता और निर्देशक भी थे। हाल ही में दिल का दौरा पड़ने के चलते उनका निधन हो गया है। राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) के निधन पर दुख व्‍यक्‍त करते हुए पाकिस्तानी एक्ट्रेस जेबा बख्तियार ने कहा कि मैं उनके अचानक गुजर जाने की खबर सुनकर बहुत सकते में हूं, मुझे समझ में नहीं आ रहा कि क्या कहूं। उन्होंने अपनी प्यारी मां को खो दिया और अपने भाइयों को भी। बीते कुछ वक्त से मैं सीधे तौर पर राजीव के साथ टच में नहीं थी, फिर भी डब्बू (रणधीर) से उनकी बात होती थी तो वह कहते थे कि वो ठीक है।

वर्ष 1991 में फिल्म हिना की शूटिंग के दौरान का वक्त याद करते हुए जेबा ने कहा कि राजीव कपूर (Rajiv Kapoor) को जैसा कि सभी चिंपू कहकर पुकारा करते थे, वो एक कमाल के इंसान थे। मने हिना के प्रोडक्शन के दौरान बहुत सा वक्त साथ में बिताया था और हमारे पास बहुत खूबसूरत यादें हैं।

विदित हो कि लवर बॉय और हम तो चले परदेस जैसी फिल्मों में काम किया था, हालांकि जिन फिल्मों में उन्होंने काम किया उनमें से बहुत कम ही बॉक्स ऑफिस पर हिट हुईं।

Share:

लाल निशान पर खुला बाजार, 143 अंक नीचे सेंसेक्स, निफ्टी में भी गिरावट

Thu Feb 11 , 2021
मुंबई। मिलेजुले वैश्विक संकेतों के बीच गुरुवार को घरेलू शेयर बाजार की शुरुआत लाल निशान पर हुई है। इसके पहले एसजीएक्स निफ्रटी भी लाल निशान पर कारोबा करते नज़र आया था। सप्ताह के चौथे कारोबारी सत्र में सुबह 09:16 बजे बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज पर सेंसेक्स 45 अंक यानी 0.09 फीसदी की गिरावट के साथ 51,264 […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शनिवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved