• img-fluid

    अब OTT प्लेटफॉर्म पर नहीं दिखेगी अश्लीलता, जल्‍द लागू हो रही नई गाइडलाइंस

  • February 11, 2021

    नई दिल्‍ली। आज OTT प्लेटफॉर्म पर परेसी जा रही भाषा और सामग्री को लेकर आए दिन जहां कई सामाजिक संगठन अपना विरोध कर रहे है तो वहीं अब राज्य सभा (Rajya Sabha) में मुद्दा उठाया गया। इस पर केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर (Prakash Javadekar) ने कहा कि ओटीटी प्लेटफॉर्म (Over-the-top media service) को लेकर गाइडलाइन और डायरेक्शन तैयार हो चुके हैं, जल्द ही इन्हें लागू किया जाएगा।


    बता दें कि लॉकडाउन के बीच लोगों ने मनोरंजन के लिए सिनेमाघर की जगह OTT प्लेटफॉर्म को चुना। OTT प्लेटफॉर्म की बढ़ती मांग को देखते हुए हर निर्माता-निर्देशक इस पर काम करता नजर आ रहा है, लेकिन इसके साथ इन प्लेटफॉर्मों पर कई तरह की शिकायत भी दर्ज की गई है। जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री प्रकाश जावडेकर इन प्लेटफॉर्मों के लिए नई गाइडलाइंस जारी करने जा रही हैं। जिसका डायरेक्शन तैयार हो चुका है। केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय का कहना है कि जल्‍द ही इसे लागू किया जा जाएगा।



    व‍िदित हो कि पिछले कुछ दिनों में वेबसीरीज को लेकर काफी बवाल भी देखा गया है। अपनी सीरीज को हिट करवाने के लिए कई बार निर्माता-निर्देशक लोगों की आस्था, भावनाओं से भी खेलते देखे गए हैं. हालही में Amazon Prime की वेब सीरीज ‘तांडव’ और ‘मिर्जापुर’ और तांडव को लेकर लोगों में काफी आक्रोश देखा गया, जहां तांडव में हिंदू आस्था का मजाक उड़ाने को लेकर देशभर में विरोध किया गया तो वहीं मिर्जापुर शहर की छवि खराब करने को लेकर मिर्जापुर के खिलाफ भी मामला दर्ज करवाया गया। जिसके बाद सूचना और प्रसारण मंत्री (Ministrer of Information and Broadcasting) प्रकाश जावडेकर ने संसद में स्पष्ट किया कि वह जल्द ही OTT प्लेटफॉर्म्स को लेकर गाइडलाइंस जारी करने जा रहे हैं।

    Share:

    Corona : भारत में पिछले 24 घंटे में मिले 12,923 नए मामले, 108 लोगों की मौत

    Thu Feb 11 , 2021
    नई दिल्ली । देश में कोरोना मरीजों की संख्या एक करोड़ आठ लाख के पार पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में कोरोना के 12 हजार 923 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही कोरोना के मरीजों की संख्या बढ़कर 1,08,71,294 पर पहुंच गई है। पिछले 24 घंटे में 108 लोगों की मौत हो […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शुक्रवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved