• img-fluid

    अंतरराष्ट्रीय शूटिंग प्रतियोगिताओं के सिलेक्शन ट्रायल में मप्र के players का शानदार प्रदर्शन

  • February 11, 2021

    चिंकी यादव ने प्रथम और एश्वर्य प्रताप ने हासिल किया द्वितीय स्थान
    भोपाल।
    मध्य प्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी की स्टार खिलाड़ी चिंकी यादव ने दिल्ली में आयोजित तृतीय एवं चतुर्थ चयन ट्रायल के फायनल में शानदार प्रदर्शन करते हुए प्रथम स्थान हासिल किया। दिल्ली में आयोजित तृतीय चयन ट्रायल में चिंकी यादव ने 25 मीटर स्पोट्र्स पिस्टल इवेन्ट के क्वालीफिकेशन राउण्ड में जहाँ 579 अंकों के साथ चौथे स्थान पर रहीं, वहीं फायनल राउण्ड में 37 अंकों के साथ पहला स्थान हासिल किया। चिंकी यादव ने अपने शीर्ष स्थान को कायम रखते हुए बुधवार को हुए चतुर्थ चयन ट्रायल में भी शानदार प्रदर्शन किया और क्वालीफिकेशन राउण्ड में 384 अंक तथा फायनल राउण्ड में 37 अंकों के स्कोर के साथ प्रथम स्थान पर रही।

     

     

    प्रदेश की खेल और युवा कल्याण मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया ने सिलेक्शन ट्रायल में चिंकी यादव के शानदार प्रदर्शन की सराहना करते हुए कहा कि चिंकी यादव ने चैम्पियन खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए शीर्ष स्थान प्राप्त कर मध्य प्रदेश का गौरव बढ़ाया। उन्होंने एश्वर्य प्रताप सिंह और सुनिधि चैहान के प्रदर्शन की भी सराहना करते हुए खिलाड़ियों को बधाई और शुभकामनाएं दी।


    खेल संचालक पवन जैन ने शूटिंग अकादमी के खिलाड़ियों को मिली सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त की। उन्होंने कहा कि शूटिंग अकादमी के माध्यम से खिलाड़ियों को वल्र्ड क्लास सुविधाएं और उच्च स्तरीय प्रशिक्षण मिल रहा है और खिलाड़ी राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में शानदार प्रदर्शन कर सफलता अर्जित कर रहे हैं।

    खेल विभाग के जनसम्पर्क अधिकारी महेन्द्र व्यास ने बताया कि मप्र राज्य शूटिंग अकादमी के प्रतिभावान खिलाड़ी एश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने पुरुष वर्ग की सीनियर 10 मीटर एयर रायफल स्पर्धा में बुधवार को हुए चौथे चयन ट्रायल के क्वालीफिकेशन राउण्ड में जहां 628.7 अंकों के साथ पांचवें स्थान पर रहे वहीं उन्होंने फायनल राउण्ड में शानदार प्रदर्शन करते हुए 252.6 का स्कोर के साथ दूसरा स्थान हासिल किया।

    इसी तरह अकादमी की खिलाड़ी सुनिधि चौहान तीसरे ट्रायल के क्वालीफिकेशन राउण्ड में 1170 अंक प्राप्त कर पहले स्थान पर रही किन्तु फायनल राउण्ड में उन्होंने 456 का स्कोर कर दूसरा स्थान अर्जित किया। आज खेले गए चतुर्थ चयन ट्रायल के फायनल में 420.4 अंक के साथ पांचवे स्थान पर रही।

    उल्लेखनीय है कि उक्त खिलाड़ी शूटिंग अकादमी के मुख्य प्रशिक्षक जसपाल राणा, सुमा सुरूर, सुनीता लाखन, जयवर्धन सिंह, वैभव शर्मा, ओशिन टवानी और अपराजिता सिंह से शूटिंग खेल का प्रशिक्षण हासिल कर रहे हैं।  (एजेंसी, हि.स.)

     

    Share:

    36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिताः अर्जुन और बुशरा ने मध्यप्रदेश को दिलाए दो स्वर्ण पदक

    Thu Feb 11 , 2021
    अर्जुन ने बनाया नया मीट रिकार्ड भोपाल। गुवाहाटी में खेली जा रही 36वीं राष्ट्रीय जूनियर एथलेटिक्स प्रतियोगिता के अंतिम दिन बुधवार को मध्य प्रदेश को बालक एवं बालिका अंडर-18 वर्ग की 1500 मीटर दौड़ में दो स्वर्ण पदक हासिल हुए। एथलेटिक्स अकादमी के खिलाड़ी अर्जुन वास्कले ने 1500 मीटर दौड़ 3 मिनट 50.38 सेकेण्ड में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    शनिवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved