img-fluid

Nokia 5.4 और Nokia 3.4 स्‍मार्टफोन भारत में लांच, जानें कीमत व दमदार फीचर्स

February 10, 2021

HMD Global कंपनी नोकिया ने भारतीय बाजार में अपने दो नये दमदार स्‍मार्टफोन Nokia 5.4 और Nokia 3.4 शानदार फीचर्स के साथ लॉन्च कर दिया गया है। आपको बता दें कि Nokia 5.4 क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस है, जबकि नोकिया 3.4 फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप के साथ आता है। दोनों ही फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर से लैस हैं और दोनों में ही सेल्फी कैमरा के लिए होल-पंच कटआउट दिया गया है। कंपनी के मुताबिक, Nokia 5.4 फोन और नोकिया3.2 एंड्रॉयड 10 आउट-ऑफ-द-बॉक्स के साथ आते हैं, लेकिन इन्हें जल्द ही एंड्रॉयड 11अपग्रेड प्राप्त कराया जाएगा। दोनों ही कंपनी को एचएमडी ग्लोबल कंपनी द्वारा भारत में लॉन्च किया गया है, जिससे पहले इसे पिछले साल यूरोपियन मार्केट में लाया गया था।

Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
आपको बता दें कि Nokia 5.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 13,999 रुपये है, जबकि इसके 6 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 15,499 रुपये है। यह फोन डस्क और पोलर नाइट कलर ऑप्शन में खरीद के लिए उपलब्ध है, जिसकी सेल 17 फरवरी से Flipkart और Nokia India वेबसाइट के माध्यम से शुरू होगी।

Nokia brand लाइसेंस कंपनी HMD Global ने Nokia Power Earbuds Lite को भी पेश किया है, जिसकी सेल 17 फरवरी से शुरू होगी। यह बड्स आपको चारकोल और स्नो कलर ऑप्शन में मिलेंगे। ट्रू वायरलेस ईयरबड्स की कीमत 3,599 रुपये है और इसे आप Nokia वेबसाइट और Amazon से खरीद सकते हैं। प्रीप-बुकिंग के जरिए आपको इस पर 1,600 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी मिल रहा है।



Nokia 5.4 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
डुअल-सिम (नैनो) Nokia 5.4 एंड्रॉयड 10 पर काम करता है, जिसे एंड्रॉयड 11 अपडेट भी भविष्य में प्राप्त कराया जाएगा। फोन में आपको 6.39 इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, यह फोन ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर व 6 जीबी रैम से लैस है। स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 64 जीबी स्टोरेज है जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए 512 जीबी तक बढ़ाया जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्प में वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस/ए-जीपीएस, यूएसबी टाइप-सी और 3.5mm हेडफोन जैक शामिल है। इसके अलावा आपको इसमें रियर माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर भी मिलेगा। सेंसर में एमिएंट लाइट सेंसर, प्रॉक्सिमिटी सेंसर, एक्सेलेरोमीटर और जायरोस्कोप मौजूद है। फोन के बैक पर एक फिंगरप्रिंट स्कैनर और गूगल असिस्टेंट को समर्पित बटन दिया गया है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
फोटोग्राफी के लिए इसमें क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का है। रियर कैमरा मॉड्यूल में LED फ्लैश भी मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए आपको Nokia 5.4 स्मार्टफोन में 16 मेगापिक्सल का कैमरा भी मिलेगा।वहीं, फोन की बैटरी 4,000 एमएएच की है, जिसके साथ 10 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। फोन का डायमेंशन 160.97×75.99×8.7mm और भार 181 ग्राम है।

Nokia 3.4 स्‍मार्टफोन फीचर्स
डुअल-सिम (नैनो) Nokia 3.4 एंड्रॉयड 10 पर चलता है, जिसे भी भविष्य में एंड्रॉयड 11 अपडेट प्राप्त कराया जाएगा। इसमें 6.39-इंच एचडी+ (720×1,560 पिक्सल) डिस्प्ले है, जो 19.5: 9 आस्पेक्ट रेशियो और 400 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ आता है। फोन में ऑक्टा-कोर क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 460 चिपसेट मिलता है, 3 जीबी और 4 जीबी रैम विकल्पों के साथ। Nokia 3.4 में 64 जीबी स्टोरेज मिलती है और स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड (512 जीबी तक) के जरिए बढ़ाया भी जा सकता है। कनेक्टिविटी विकल्पों में नोकिया 3.4 फोन Nokia 5.4 के समान है।

कैमरा और बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
फोन ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप (Triple rear camera setup) लाता है, जिसमें 13-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, 5-मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल शूटर और 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। इसे एलईडी फ्लैश के साथ जोड़ा गया है। सेल्फी और वीडियो चैट के लिए, Nokia 3.4 में 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा सेंसर है। सेल्फी कैमरा होल-पंच कटआउट के अंदर सेट है। नोकिया 3.4 फोन में भी 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है, जिसके साथ 5 वॉट चार्जिंग सपोर्ट मौजूद है। फोन का डायमेंशन 160.97×75.99×8.7mm और वज़न 180 ग्राम है।

Nokia 3.4 स्‍मार्टफोन कीमत व उपलब्‍धता (Price and availability)
Nokia 3.4 के 4 जीबी रैम + 64 जीबी स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 11,999 रुपये है, जो कि चारकोल, डस्क और फजॉर्ड कलर ऑप्शन के साथ आता है। फोन की प्री-बुकिंग नोकिया वेबसाइट पर शुरू हो चुकी है, जबकि असल सेल 20 फरवरी से शुरू होगी। इसे आप Nokia वेबसाइट, Amazon, Flipkart और प्रमुख रीटेल स्टोर्स के माध्यम से खरीद सकते हैं।

Share:

मोदी के दिए शब्‍द 'आंदोलनजीवी' को विपक्ष ने बनाया हथियार, राजस्‍थान विधानसभा में लगाया 'आंदोलनजीवी जिंदाबाद' का नारा

Wed Feb 10 , 2021
जयपुर। राजस्थान विधानसभा का बजट सत्र बुधवार को शुरू हुआ जिस दौरान एक विधायक ने केंद्रीय कृषि कानूनों को वापस लेने की मांग के लिए आंदोलन कर रहे किसानों के समर्थन में ‘जय श्री किसान’ और ‘आंदोलनजीवी जिंदाबाद’ के नारे लगाए। राजस्थान की 15वीं विधानसभा का छठा सत्र बुधवार सुबह 11 बजे शुरू हुआ। इस […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
गुरुवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved