img-fluid

शेयर बाजार में मामूली गिरावट, सेंसेक्स 51,309 के स्तर पर हुआ बंद

February 10, 2021

मुंबई। कारोबार सप्ताह के तीसरे दिन यानी बुधवार 10 फरवरी को भारतीय शेयर बाजारों (Stock Markets) में उतार-चढ़ाव के बाद अंत में मामूली सी गिरावट दर्ज की गई। बंबई शेयर बाजार (BSE) और नेशनल स्‍टॉक एक्‍सजेंच (NSE) आज लाल निशान पर बंद हुए. बीएसई का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स (Sensex) बुधवार को 0.04 फीसदी यानी महज 19.69 अंक गिरकर 51,309.39 के स्‍तर पर बंद हुआ. वहीं, एनएसई के निफ्टी (Nifty) में सिर्फ 2.80 अंक यानी 0.02 फीसदी की मामूली गिरावट दर्ज की गई और ये 15,106.50 अंक पर बंद हुआ. हालांकि, निफ्टी आईटी (Nifty IT) 0.41 फीसदी यानी 106.10 अंक की बढ़त के साथ 25,885.30 अंक पर बंद हुआ.


निफ्टी बैंक (Nifty Bank) ने मंगलवार को बढ़त दर्ज की थी, लेकिन आज 0.76 फीसदी यानी 273.40 अंक की कमी के साथ बंद हुआ. वहीं, निफ्टी ऑटो 0.95 फीसदी यानी 103.30 अंक की बढ़त के साथ 11010.90 के स्‍तर पर बंद हुआ. बीएसई स्‍मॉलकैप में आज 0.42 फीसदी यानी 81.30 अंक की बढ़त दर्ज की गई और यह 19420.07 के स्‍तर पर बंद हुआ. इसके अलावा बीएसई मिडकैप ने 140.22 अंक यानी 0.71 फीसदी की छोटी छलांग लगाई. दूसरे शब्‍दों में कहें तो आज बैंकिंग स्‍टॉक्‍स को छोड़कर सभी शेयरों में बढ़त दर्ज की गई है.

बीएसई के सेंसेक्‍स में आज बजाज फिनसर्व (Bajaj Finserv) टॉप गेनर (Top Gainers) रहा. कंपनी के शेयर में 2.88 फीसदी की बढ़त दर्ज की गई. इसके अलावा सिप्‍ला (Cipla), एसबीआई लाइफ इंश्‍योरेंस (SBI Life Insura), एमएंडएम (M&M) और एचडीएफसी लाइफ (HDFC Life) के शेयरों ने अच्‍छा प्रदर्शन किया. इन सभी कंपनियों के शेयर्स में 2 फीसदी से ज्‍यादा की तेजी देखी गई.

वहीं, बीएसई के सेंसेक्‍स में आज एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) 1.87 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर (Top Looser) रहा. इसके अलावा आयशर मोटर्स (Eicher Motors), भारती एयरटेल (Bharti Airtel), टाटा स्‍टील (Tata Steel) और ब्रिटानिया (Britannia) टॉप लूजर्स में शामिल हैं. इन सभी टॉक्‍स में 1 फीसदी से ज्‍यादा की गिरावट दर्ज की गई. भारत के अलावा एशियाई बाजारों में शंघाई, जापान और हॉन्‍ग कॉन्‍ग के बाजार हरे निशान पर बंद हुए. वहीं, यूरोपीय बाजारों में आज मिलाजुला रुख देखने को मिला है.

Share:

आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों में फर्क करे जनता: मोदी

Wed Feb 10 , 2021
नई दिल्‍ली। नए कृषि कानूनों के विरोध में सड़क से संसद तक जारी संग्राम के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को लोकसभा में राष्ट्रपति के अभिभाषण पर अपनी बात रखी। अपने संबोधन में प्रधानमंत्री मोदी ने विपक्ष खास तौर पर कांग्रेस पर करारा हमला बोला। साथी ही देशवासियों से आंदोलनकारियों और आंदोलनजीवियों में फर्क […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved