• img-fluid

    सांवेर की नलजल योजना में सांसद लालवानी का फोटो नहीं होने से समर्थक नाराज

  • February 10, 2021

     

    • सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज में सिलावट के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोटो

    इंदौर। सांवेर में आज मंत्री तुलसी सिलावट 5 स्थानों पर 4 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होने वाली पानी की टंकियों का भूमिपूजन करने जा रहे हैं। हालांकि भूमिपूजन के पहले ही सांसद समर्थक इस आयोजन से नाराज हो गए हैं। नाराजगी का कारण भूमिपूजन कार्यक्रम में सांसद शंकर लालवानी का फोटो नहीं होना है, जबकि इस योजना में केन्द्र 45 प्रतिशत राशि देता है।
    सोशल मीडिया पर सिलावट समर्थक जो पोस्टर और मैसेज चला रहे हैं, उसमें मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान और राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के बड़े फोटो लगे हुए हंै। इसके साथ ही प्रधानमंत्री, भाजपा के राष्ट्रीय और प्रदेश अध्यक्ष का भी फोटो है, लेकिन सांसद शंकर लालवानी का फोटो नदारद है। वहीं सिलावट के फेसबुक पेज पर ही सांसद का फोटो गायब है। इसको लेकर सोशल मीडिया पर ही सांसद समर्थकों ने आपत्ति दर्ज कराई और कहा कि इस योजना में जब केन्द्र सरकार 45 प्रतिशत पैसा होता है तो सांसद का फोटो इसमें क्यों नहीं लगाया गया है? व्हाट्सऐप ग्रुप में भी कुछ समर्थकों ने आपत्ति दर्ज कराई है। इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, प्रधानमंत्री जीवन ज्योति बीमा योजना, प्रधानमंत्री स्वनिधि योजना, आयुष्मान भारत और जल जीवन मिशन में भी सांसद का उल्लेख नहीं किए जाने से समर्थक नाराज हैं। कुछ ने संगठन के नेताओं को भी इसकी जानकारी दी है।


    Share:

    बुजुर्गों और विकलांगों को घर पहुंचाएंगे कंट्रोल राशन

    Wed Feb 10 , 2021
    इंदौर में होगा एक और अनूठा प्रयोग… प्रशासन ऐसे असहाय लोगों की तैयार कर रहा है सूची इंदौर। एक तरफ प्रशासन ने राशनखोरों के खिलाफ कार्रवाई की और दवे बंधुओं सहित 31 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाने, रासुका में निरूद्ध करने और उनके निर्माणों को जमींदोज भी करवा दिया। वहीं अब एक और अभिनव […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    गुरुवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved