• img-fluid

    आईएसएल-7 : दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी का जमशेदपुर से होगा कड़ा मुकाबला

  • February 10, 2021

    गोवा। दो बार की पूर्व चैम्पियन चेन्नइयन एफसी के लिए हीरो इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) के सातवें सीजन में चीजें अब तक सही नहीं रही है। चेन्नइयन को अपने पिछले मुकाबले में बेंगलुरू एफसी के खिलाफ गोलरहित ड्रॉ खेलना पड़ा था और टीम इस सीजन में नौवीं बार गोल में करने में विफल रही, जोकि इस सीजन में किसी भी टीम का सबसे ज्यादा आंकड़ा है।

    चेन्नइयन को अगर लगातार दूसरी बार प्लेऑफ में पहुंचना है, तो उसे बुधवार रात यहां बोम्बोलिम के जीएमसी स्टेडियम में जमशेदपुर के खिलाफ होने वाले मुकाबले को अपने पक्ष में करना होगा। टीम को अगर शीर्ष-4 में पहुुंचना है तो उसे अब अपने बचे सभी मुकाबले जीतने होंगे। चेन्नइयन शीर्ष चार में पहुंचने से अब केवल छह ही अंक दूर है।


    टीम के लिए ये अंक हासिल करना मुश्किल है, लेकिन गणितीय समीकरण के हिसाब से उसके लिए यह संभव है। कोच कसाबा लाजलो ने अपनी टीम से अनुरोध किया है कि वे अंत तक लड़े।

    लाजलो ने कहा, ‘‘ हमें अब भी उम्मीद है और हम टॉप चार में पहुंचने के अपने लक्ष्य से दूर नहीं होना चाहते। अभी भी संभावना है। अगला मैच न केवल जमशेदपुर के लिए महत्वपूर्ण होगा बल्कि अन्य टीमों के लिए भी महत्वपूर्ण होगा।’’

    दो बार की चैम्पियन कई मौके बनाने के बावजूद गोल करने और जीत दर्ज करने के लिए अब तक संघर्ष करती आ रही है। टीम ने लगातार पांच मैचों से ओपन प्ले से गोल नहीं किया है।

    कोच ने कहा, ‘‘ हम जानते हैं कि हम मैच जीतने में सक्षम हैं। लेकिन हमें अपने मौकों को बेहतर तरीके से भुनाने की जरूरत है। अटैकिंग में हमें अधिक निरंतर होने की जरूरत है। मौके मिलने के बावजूद उसे गंवाना आम बात नहीं है। लेकिन हमें अपने खिलाड़ियों पर विश्वास है।’’

    इस बीच, जमशेदपुर अपने प्रतिद्वंद्वी चेन्नइयन से एक स्थान आगे है और उसके एक अंक भी ज्यादा है। जमशेदपुर के कोच ओवेन कॉयले ने कहा, ‘‘ वे एक मजबूत टीम है। उन्होंने कई मौके बनाए हैं, लेकिन वे उसे क्लीन नहीं रख पाए हैं, जोकि वे कर सकते हैं। लेकिन हम जानते हैं कि वे एक मुश्किल टीम है।’’

    उन्होंने कहा, ‘‘हम अगले मैच को कप फाइनल की तरह ले सकते हैं क्योंकि हमें अंक हासिल करना है। निश्वित रूप से टीम के पास पहले से ही फायदा है। हमें उस स्थान (टॉप चार) तक पहुंचने के लिए कोशिश करना होगा और मैचों को जीतना होगा।’’

    Share:

    सांवेर की नलजल योजना में सांसद लालवानी का फोटो नहीं होने से समर्थक नाराज

    Wed Feb 10 , 2021
      सोशल मीडिया पर चल रहे मैसेज में सिलावट के साथ ज्योतिरादित्य सिंधिया के फोटो इंदौर। सांवेर में आज मंत्री तुलसी सिलावट 5 स्थानों पर 4 करोड़ से अधिक की लागत से तैयार होने वाली पानी की टंकियों का भूमिपूजन करने जा रहे हैं। हालांकि भूमिपूजन के पहले ही सांसद समर्थक इस आयोजन से नाराज […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved