• img-fluid

    मालवा-निमाड़ से आवक कम हुई, बढ़ेंगे सब्जियों के भाव

  • February 10, 2021

    • टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम में आज से उछाल आया, गुजरात से केरी की पहली आवक भी हुई

    इन्दौर। मालवा-निमाड़ से लोकल आवक लगभग बंद होने से अब सब्जियों के दाम में बढ़ोतरी होने लगेगी। इसका असर आज से ही चोइथराम मंडी में देखने को मिला। टमाटर के साथ अन्य सब्जियों के दाम में भी उछाल आया है। इधर मंडी में सीजन की पहली केरी की आवक भी हो गई है।
    चोइथराम मंडी में मालवा-निमाड़ से सब्जियों की भरपूर आवक हो रही थी, जिसके चलते सब्जियों के दाम बुरी तरह गिर गए थे। टमाटर की तो यह स्थिति रही कि मंडी में थोक में पांच से दस रुपए में बिका, मगर इसे भी खरीदने वाले नजर नहीं आए। अन्य सब्जियों के दाम भी न्यूनतम रहे थे। 150 से 200 रुपए प्रति कैरेट बिकने वाला टमाटर आज 250 से 300 प्रति कैरेट पहुंच गया। इसी तरह थोक में करेला 35 से 40, शिमला मिर्च 15 से 20 रही। हरी मिर्च के भी भाव बढ़े। यह 30 से 40 रुपए किलो तक पहुंच गई। मंडी में आज गुजरात से नई केरी की आवक भी शुरू हो गई है। मंडी व्यापारी आनंद भिलवारे, गौरव चौहान के अनुसार गुजरात से आई केरी आज थोक में 50 से 55 रुपए किलो में बिकी। इधर पंजाब, हरियाणा में किसानों की हड़ताल होने से इंदौर की मंडी में आने वाली सब्जियां और फल ऊंचे दाम में मिलने से आज से अब सीधे दिल्ली मंडी पहुंच रहे हैं।

    Share:

    INDORE : आज 20 टैंकर पानी डालकर लाइनों को चैक करेंगे

    Wed Feb 10 , 2021
    राजकुमार ब्रिज के हिस्से में नाला टेपिंग और नई लाइन बिछाने का काम अंतिम दौर में इन्दौर। रेलवे स्टेशन से लेकर राजकुमार ब्रिज के हिस्से में नई लाइन बिछाने और नाला टेपिंग के लिए कई दिनों से काम चल रहा था। रहवासियों के साथ-साथ वाहन चलाक भी परेशान थे। अब इससे निजात मिलने वाली है, […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved