img-fluid

आज फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल, जानिये दाम

February 10, 2021

नई दिल्ली। बुधवार 10 फरवरी को एक बार फिर तेल के दाम बढ़ गए। पेट्रोल, डीजल की कीमतें एक बार फिर आज रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। तेल मार्केटिंग कंपनियों की ओर से बढ़ोतरी के बाद आज पेट्रोल की कीमत में 29-30 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई, जबकि डीजल के दाम 25 से 27 पैसे बढ़ गए।


इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन के मुताबिक, दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 87.60 रुपये प्रति लीटर, जबकि डीजल 77.73 रुपये प्रति लीटर तक पहुंच गया। इस बीच मुंबई में पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़कर क्रमश: 94.12 प्रति लीटर और 84.63 प्रति लीटर पर पहुंच गए। कोलकाता में पेट्रोल 88.92 रुपये प्रति लीटर और डीजल 81.31 रुपये लीटर और चेन्नई में पेट्रोल 89.96 रुपये और डीजल 82.90 रुपये लीटर हो गया।

गौरतलब है कि अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन की ओर से रेस्क्यू पैकेज की घोषणा के बाद पिछले एक सप्ताह से क्रूड के दाम में बढ़ोतरी का सिलसिला जारी है। ब्रेंट ऑयल की कीमतों में बढ़ोतरी के बाद ईंधन के दाम में लगातार इजाफा हो रहा है. सोमवार को ब्रेंट क्रूड 60 डॉलर प्रति बैरल के पार चला गया।

 

मध्यप्रदेश के शहरों में आज पेट्रोल-डीजल के दाम इस प्रकार हैं-

 

भोपाल –

पेट्रेल – 95.52 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 85.78 रुपये प्रति लीटर

 

इंदौर –

पेट्रेल – 95.78 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.05 रुपये प्रति लीटर

 

ग्वालियर –

पेट्रेल – 95.87 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.11 रुपये प्रति लीटर

 

जबलपुर –

पेट्रेल – 95.88 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.14 रुपये प्रति लीटर

 

उज्जैन –

पेट्रेल – 96.05 रुपये प्रति लीटर

डीजल – 86.29 रुपये प्रति लीटर

Share:

बंगाल में बेटी का निधन, वापस जाने के लिए मजदूर परिवार के पास नहीं था किराया

Wed Feb 10 , 2021
इंदौरियों ने एक बार फिर दिखाई मानवता… परिवार को पहुंचाया बंगाल इन्दौर। शहर के लोगों ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। इंदौर में चार दिन पहले ही मजदूरी करने आए एक बंगाली परिवार ने यहां ठीक से काम शुरू भी नहीं किया था कि उन्हें मालूम पड़ा कि उनकी बेटी का […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
सोमवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved