जींद। किसान आंदोलन में गए मोहनगढ़ छापड़ा निवासी रणधीर सिंह की हार्ट अटैक से टिकरी बॉर्डर पर पांच फरवरी को मौत हो गई थी मोहनगढ़ छापड़ा में किसान के घर पहुंच कर इनेलो के पूर्व विधायक अभय सिंह चौटाला ने शोक प्रकट किया।
अभय सिंह चौटाला ने कहा कि केंद्र सरकार को जिद्द छोडऩी चाहिए। किसानों की मांग को मानते हुए तीनों कानूनों को केंद्र सरकार रद्द करें। किसान आंदोलन जन आंदोलन बन चुका है। ऐसा आंदोलन आज तक नहीं हुआ। उन्होंने कहा कि रणधीर सिंह के परिवार के सदस्य को सरकार नौकरी दे या न दे लेकिन वो रणधीर सिंह के परिवार के एक सदस्य को नौकरी देने का काम करेंगे। दिल्ली बॉर्डर पर किसानों को धरना देते हुए दो महीने से अधिक का समय हो गया है। (एजेंसी, हि.स.)
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved