दुनियाभर के देशों की नजरें तकरीबन हर समय नॉर्थ कोरिया (North Korea) के तानाशाह किम जोंग उन पर लगी रहती हैं, ताकि वह कुछ ऐसी हरकत न कर दे, जिसका असर पूरे विश्व पर पड़े। उसके तानाशाही रवैये की ही वजह से नॉर्थ कोरिया (North Korea) पर विभिन्न तरीके के प्रतिबंध भी लगाए जा चुके हैं, लेकिन किम जोंग उन सुधरने का नाम ही नहीं ले रहा है। हाल ही में संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के एक्सपर्ट्स ने कहा है कि नॉर्थ कोरिया बैन को दरकिनार कर अपने परमाणु हथियारों (Nuclear weapons) और बैलिस्टिक मिसाइलों को आधुनिक बनाने में लगा हुआ है।
इसके साथ ही, वह दूसरे देशों से इन कार्यक्रमों में इस्तेमाल होने वाली तकनीक को ले रहा है। नॉर्थ कोरिया (North Korea) पर लगाए गए संयुक्त राष्ट्र (United Nations) के प्रतिबंधों पर निगरानी रखने वाले एक्सपर्ट्स के एक दल ने सोमवार को सिक्योरिटी काउंसिल में भेजी गई एक रिपोर्ट में बताया है कि किम जोंग उन की सरकार ने ऐसी सामग्री का निर्माण भी कर लिया है जिससे परमाणु हथियार (Nuclear weapons) बनाया जा सकता है।
सैन्य परेड में नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने दिखाया ‘दम’
रिपोर्ट में एक्सपर्ट्स का कहना है कि नॉर्थ कोरिया ने कम दूरी की नई मिसाइलों, मध्यम दूरी की पनडुब्बी से मार करने लायक और अंतरमहाद्वीपीय बैलिस्टिक मिसाइलों (Intercontinental ballistic missiles) का सैन्य परेड में प्रदर्शन किया है। उन्होंने कहा, ”उसने (नॉर्थ कोरिया) (North Korea) नए बैलिस्टिक मिसाइल (Ballistic missile) मुखास्त्र और रणनीतिक परमाणु हथियारों (Nuclear weapons) के विकास के परीक्षण तथा निर्माण की घोषणा की और बैलिस्टिक मिसाइल को नया बनाया।” बता दें कि नॉर्थ कोरिया (North Korea) ने साल 2006 में पहली बार परमाणु परीक्षण किया था, जिसके बाद संयुक्त राष्ट्र ने उस पर कड़े प्रतिबंध लगा दिए थे। संयुक्त राष्ट्र (United Nations) ने प्योंग यांग द्वारा परमाणु और बैलिस्टिक मिसाइलों (Ballistic missile) का उत्पादन रोकने के लिए देश के ज्यादातर एक्सपोर्ट पर पाबंदी लगा दी है और आयात को बहुत हद तक सीमित कर दिया है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved