भोपाल। ग्वालियर में पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में सिरोल पहाड़ी पर 70 बीघा जमीन पर अटल स्मारक बनाया जाएगा। पहाड़ी पर अटलजी की आदमकद प्रतिमा भी स्थापित की जाएगी। ये प्रतिमा दूर से दिखाई देगी। दो दिन पहले ग्वालियर मेले के शुभारंभ के दौरान मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान इसकी प्रारंभिक सहमति दे चुके हैं। आगे की रूपरेखा बनाने के लिए भोपाल से वरिष्ठ अधिकारियों की टीम ग्वालियर जाएगी। इसमें संस्कृति विभाग और मप्र जनजातीय संग्रहालय के साथ अन्य विभाग के अधिकारी भी शामिल रहेंगे। अटल स्माकर के संबंध में ग्वालियर के एडीएम रिंकेश वैश्य ने बताया कि सिरोल पहाड़ी पर 70 बीघा क्षेत्र में अटल स्मारक प्रस्तावित किया गया है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान द्वारा भी इस स्थान को पसंद किया गया है।
देशभर से जुटाएंगे अटलजी की स्मृति से जुड़ीं चीजें
अटल स्मारक में अटलजी के जीवन को दर्शाने वाली गैलरियां बनाई जाएंगी। उनकी लिखीं कविताओं का संग्रह भी रखा जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक डिस्प्ले और गैलरी में किताबों के रूप में ये प्रदर्शित की जाएंगी। अटलजी की स्मृति से जुड़ीं चीजें व दस्तावेज ग्वालियर, दिल्ली, लखनऊ समेत दूसरे स्थानों से भी जुटाने की प्लानिंग की जा रही है।
स्कूल बनेगा संग्रहालय
अटलजी की प्रारंभिक ग्वालियर के शिक्षा गोरखी स्कूल में हुई थी। इस कारण इस स्कूल परिसर को संग्रहालय व अटल बिहारी वाजपेयी मेमोरियल स्मार्ट स्कूल के तौर पर विकसित किया जाएगा। इसके लिए ग्वालियर स्मार्ट सिटी कॉर्पोरेशन द्वारा टेंडर की प्रक्रिया पूरी की जा रही है। यहां अटलजी के साहित्यिक कार्यों को एक पुस्तकालय के रूप में स्थापित करते हुए उनसे संबंधित इंटरनेट आधारित अत्याधुनिक म्यूजियम गैलरी भी बनाई जाएगी। साथ ही अटलजी की हाजिरी वाले रजिस्टर को भी सहेज कर रखा गया है। उसे भी लोगों के लिए रखा जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved