img-fluid

Mi 11 स्‍मार्टफोन इन Qualcomm Snapdragon 888 SoC प्रोसेसर के साथ हुआ ग्‍लोबली लांच

February 09, 2021

लंबे समय के इंतजार के बाद आखिरकार कंपनी ने Mi 11 स्‍मार्टफोन को दमदार फीचर्स के साथ वर्चुअल इवेंट में ग्लोबली लॉन्च कर दिया गया है। आपको जानकारी के लिए बता दें कि Mi फ्लैगशिप स्‍मार्टफोन (Flagship smartphone) को पिछले साल दिसंबर में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 888 SoC (Qualcomm Snapdragon 888 SoC) प्रोसेसर के साथ लॉन्च किया गया था। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में पंचहोल डिजाइन के साथ 2K डिस्प्ले उपलब्‍ध कराई है । Mi 11 में 256जीबी तक की स्टोरेज मिल रही है। इसके अलावा फोन के चारों साइड पर कर्व एज मिल रहे हैं। फोन में हरमन कार्डन पावर्ड ड्यूल स्टीरियो स्पीकर मिल रहा है। वर्चुअल इवेंट में कंपनी ने Mi 11 के साथ MIUI 12.5 ग्लोबल रोलआउट की घोषणा भी की है । इसके बाद इसे शाओमी के दूसरे फोन में भी रोलआउट किया जाएगा।

Mi 11 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone features)
बात करें फीचर्स की तो Mi 11 स्‍मार्टफोन में ड्यूल सिम और Android 10 बेस्ड MIUI 12 के साथ आता है। फोन में 6.81-inch 2K WQHD+ एमोलेड डिस्प्ले मिल रही है। फोन में 120Hz रिफ्रेश रेट के साथ 480Hz तक का टच सैंपलिंग रेट मिल रहा है। फोन में Qualcomm Snapdragon 888 SoC है। Mi 11 में 256GB UFS 3.1 स्टोरेज है। कनेक्टिविटी के लिए फोन में 5G, 4G LTE, Wi-Fi 6E, Bluetooth 5.2, GPS/ A-GPS, NFC, Infrared (IR), और USB Type-C पोर्ट है। फोन में इन-डिस्प्ले फिंगरप्रिंट सेंसर है। फोन का डायमेंशन 164.3×74.6×8.06mm और वजन 196 ग्राम है।



Mi 11 स्‍मार्टफोन कीमत (Smartphone price)
Mi 11 को EUR 749 (लगभग Rs. 65,800) की कीमत में पेश किया गया है। फोन में 8जीबी रैम के साथ 128जीबी स्टोरेज मिल रही है। वहीं 8जीबी रैम और 256जीबी स्टोरेज की कीमत EUR 799 (लगभग Rs. 70,100) है। फोन को क्लाउड वाइट, हॉरिजन ब्लू, मिडनाइट ग्रे कलर ऑप्शन के साथ पेश किया गया है। कंपनी इसके साथ 2 साल की वारंटी और वन टाइम स्क्रीन रिप्लेसमेंट वारंटी एक साल के लिए दे रही है।

Mi 11 स्‍मार्टफोन कैमरा और बैटरी फीचर्स:
बात करें कैमरा फीचर्स की तो Mi 11 स्‍मार्टफोन में बैक में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिल रहा है। फोन में 108 मेगापिक्सल प्राइमरी सेंसर f/1.85 लेंस ऑप्टिकल इमेज स्टैबलाइजेशन के साथ 13 मेगापिक्सल का सेकंडरी सेंसर है जो f/2.4 अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस और फील्ड ऑफ व्यू के साथ आता है। फोन में तीसरा सेंसर 5 मेगापिक्सल का टेलीमैक्रो शूटर है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 20 मेगापिक्सल का कैमरा है। कंपनी ने फोन में 4,600mAh बैटरी दी है, जो Mi TurboCharge 55W वायर्ड और 50W वायरलेस चार्जिंग के साथ आता है। Mi 11 में 10W वायरलेस रिवर्स चार्जिंग सपोर्ट है।

Share:

मतदाता सूची अपडेट करने के बहाने घर-घर पहुंचेंगे भाजपाई

Tue Feb 9 , 2021
संगठन ने तीसरी बार विधानसभा स्तर पर सौंपी सूची इंदौर। कल मतदाता सूची का प्रकाशन होते ही भाजपा ने विधानसभा प्रभारियों को मतदाता सूची देकर उसे अपडेट करने के लिए कहा है। बूथ स्तर पर इन मतदाता सूचियों को बीएलओ के माध्यम से अपडेट किया जाएगा। इसी के बहाने भाजपा के कार्यकर्ता एक-एक बार क्षेत्र […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved