img-fluid

Moto G30 और Moto G10 स्‍मार्टफोन इस महिने भारत में हो सकतें हैं लांच, जानें फीचर्स

February 09, 2021

खबरे आ रही है Motorola कंपनी इन दिनों Moto G और Moto E सीरीज़ के स्‍मार्टफोन पर काम कर रही है । संभावना है कि मोटोरोला कंपनी Moto G10, Moto G30 और Moto G40 मोटो जी 40 का कोडनेम Motorola Ibiza है, जिसको लेकर जानकारी मिली है कि यह भारत में 5जी सपोर्ट के साथ फरवरी में लॉन्च किया जा सकता है। आपको बात दें कि मोटो ई सीरीज़ का नया फोन Moto E7 Power कथित रूप से कई लिस्टिंग में स्पॉट किया जा चुका है ।

Moto G30 स्‍मार्टफोन संभावित फीचर्स (expected Features)
आपको जानकारी के लिए बता दें कि Moto G30 का कोडनेम Motorola Capri Plus है, जिसको लेकर कहा जा रहा है कि इसमें 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 90 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। ग्लॉसी बैक पैनल फिनिश के अलावा फोन का डिज़ाइन Moto G10 जैसा ही प्रतीत होता है। Moto G30 स्नैपड्रैगन 662 प्रोसेसर से लैस होगा, जिसके साथ 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज मिल सकता है, इसे आप माइक्रोएसडी कार्ड (micro SD card) के जरिए भी बढ़ा सकेंगे। फोन में 64 मेगापिक्सल का प्राइमरी कैमरा और दो 2 मेगापिक्सल डेप्थ और मैक्रो सेंसर मौजूद हो सकता है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। इस स्‍मार्टफोन में 5,000 एमएएच बैटरी होगी, जिसके साथ 20 वॉट फास्ट चार्जिंग (Fast charging) सपोर्ट मिलेगा।



Moto G30 स्‍मार्टफोन कीमत (price,)
बात करें कीमत की तो इस स्‍मार्टफोन की कीमत EUR 149.99 (लगभग 13,100 रुपये) होगी और इसमें इरिडेसन्ट पर्ल और ऑरोरा ग्रे कलर ऑप्शन खरीद के लिए उपलब्ध होंगे ।

Moto G10 स्‍मार्टफोन फीचर्स
Moto G10 के लीक रेंडर से इशारा मिलता है कि यह फोन वाटरड्रॉप-स्टाइल नॉच, 3.5mm ऑडियो जैक, यूएसबी टाइप-सी पोर्ट और क्वाड रियर कैमरा सेटअप से लैस होगा। बैक पैनल पर टेक्सचर फिनिश देखी गई है। कहा जा रहा है कि कोडनेम Motorola Capri में 6.5 इंच डिस्प्ले के साथ 60 हर्ट्ज़ रिफ्रेश रेट मौजूद होगा। इसके अलावा फोन में स्नैपड्रैगन 460 प्रोसेसर के साथ 4 जीबी रैम दिया जाएगा। इंटरनल स्टोरेज की बात करें, तो फोन में 6 जीबी और 128 जीबी।

मोटो जी10 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया जा सकता है, जिसका प्राइमरी कैमरा 48 मेगापिक्सल का, 8 मेगापिक्सल का अल्ट्रा-वाइड-एंगल सेंसर और दो अतिरिक्त 2 मेगापिक्सल के मैक्रो और डेप्थ कैमरा होगा। फोन के फ्रंट में सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 8 मेगापिक्सल का कैमरा दिया जा सकता है। फोन में गूगल असिस्टेंट बटन और 5,000 एमएएच की बैटरी मौजूद हो सकती है।

Share:

Thyroid को ऐसे करें कंट्रोल, ये उपाय होंगे फायदेमंद, मिलेगा आराम

Tue Feb 9 , 2021
Thyroid एक ऐसी बीमारी है जिसमें गले की एक ग्रंथि यानी ग्लेंड (Thyroid Gland) प्रभावित होता है। थायराइड (Thyroid) तेजी से बढ़ती बीमारियों में से एक है इसके प्रभाव की वजह से वजन तेजी से घटता या बढ़ता है। यह बीमारी सिर्फ महिलाओं को ही नहीं बल्कि पुरुषों में भी बहुत आम हो गई है। […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
रविवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2025 Agnibaan , All Rights Reserved