भोपाल। राजधानी के शाहजहांनाबाद इलाके से एक शातिर चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकला। आरोपी का पीछा एक आरक्षक कर रहा था, जिसकी चोर ने सरेराह धुनाई कर दी इसके बाद फरार हो गया। मामले में पुलिस ने आरोपी युवक के खिलाफ प्रकरण दर्ज कर लिया है। बदमाश की तलाश की जा रही है। पुलिस सूचनाओं के आधार पर आरोपी के भोपाल स्थित संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही है। पुलिस के मुताबिक बैंगलूर के रहने वाले नयाज खान को कर्नाटक पुलिस ने चोरी के मामले में गिरफ्तार किया था। उसने भोपाल में अपने साथ चोरी में शामिल कुछ लोगों के नाम बताए थे, और पुलिस को उनसे चोरी का माल बरामद करना था। इसलिए पुलिस की टीम करीब चार दिन पहले भोपाल लेकर आई थी। कल दोपहर वह भोपाल टॉकीज से शाहजहानाबाद थाने की ओर जा रहे थे। तभी रास्ते में टीम खाना खाने के लिए रुकी तो बदमाश पुलिसकर्मियों को धक्का देकर हथकड़ी समेत भागने लगा। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने भागकर उसका पीछा करने की कोशिश भी की। हालांकि बदमाश ने पुलिसकर्मी के साथ सरेराह मारपीट की और फरार हो गया। इसके बाद कर्नाटक पुलिस थाने पहुंची और पूरा घटनाक्रम बताया। पुलिस ने वॉयरलेस सेट पर मैसेज करने के साथ रेलवे स्टेशन और बस स्टैंड पर उसकी तलाश शुरू कर दी। चौबीस घंटे गुजर जाने के बाद भी पुलिस को बदमाश का कोई सुराग हाथ नहीं लग सका। फि लहाल पुलिस मामले की जांच में जुटी हुई है।
युवक की संदिग्ध हालातों में मौत
भोपाल। टीटी नगर इलाके में रहने वाले एक युवक की संदिग्ध हालातों में मौत हो गई। मामले में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरु कर दी है। पुलिस के अनुसार 30 वर्षीय प्रदीप रायकवार पिता केके रायकवार प्रीयदर्शनी नगर का निवासी था। कल अचानक घर में बेहोश हो गया था। जिसके बाद में परिजनों ने उसे जेपी अस्पताल पहुंचाया। जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने पुलिस को बताया कि बीते कुछ दिनों से युवक बीमार चल रहा था। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved