img-fluid

Samsung Galaxy A12 स्‍मार्टफोन इसी महीने भारत में हो सकता है लांच, जानें फीचर्स

February 08, 2021

स्‍मार्टफोन निर्माता कंपनी सेमसंग अपने नये वे लेटेस्‍ट स्‍मार्टफोन के रूप में Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन को भारत में दमदार फीचर्स के साथ भारत में जल्‍द ही लांच किया जा सकता है । आपको जानकारी के लिए बता दें कि Samsung Galaxy A12 स्मार्टफोन नवंबर 2020 युरोप के बाजार में लांच किया जा चुका है । इसके अलावा इस फोन को कथित रूप से पिछले महीने ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) सर्टिफिकेशन प्राप्त हुआ था, जिससे इसके भारत लॉन्च की जानकारी सबसे पहले सामने आई थी। Samsung Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 5,000 एमएएच की बैटरी दी जाएगी।

जाने-माने टिप्सटर ईशान अग्रवाल ने MySmartPrice की रिपोर्ट के माध्यम से Samsung Galaxy A12 के भारत लॉन्च की तारीख साझा की है। हालांकि, Samsung ने फिलहाल इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की है, लेकिन प्रतीत होता है कि जल्द ही इससे संबंधित जानकारियों को कंपनी द्वारा टीज़ किया जाने वाला है।

Samsung Galaxy A12 स्‍मार्टफोन फीचर्स (Smartphone Features)
बात करें फीचर्स की तो Samsung Galaxy A12 में 6.5 इंच का एचडी+ टीएफटी डिस्प्ले है। यह ऑक्टा-कोर प्रोसेसर पर काम करता है, जो GSMArena की एक रिपोर्ट के अनुसार, मीडियाटेक हीलियो पी35 चिपसेट हो सकता है। फोन 6 जीबी रैम और 128 जीबी स्टोरेज के साथ आता है, जो कि माइक्रोएसडी कार्ड (1 जीबी तक) के जरिए बढ़ाई जा सकती है। Samsung Galaxy A12 पर कनेक्टिविटी विकल्पों में एलटीई, वाई-फाई, ब्लूटूथ, जीपीएस समेत कई अन्य विकल्प शामिल हैं। कंपनी ने इस स्‍मार्टफोन में इसमें साइड-माउंटेड फिंगरप्रिंट स्कैनर की सुविधा भी दी है ।



Samsung Galaxy A12 स्‍मार्टफोन संभावित कीमत (expected price )
Samsung Galaxy A12 स्‍मार्टफोन को तीन रैम व स्टोरेज कॉन्फिग्रेशन के साथ यूरोपियन मार्केट में पेश किया गया था। जहां फोन के 3 जीबी + 32 जीबी वेरिएंट में की कीमत 179 यूरो (लगभग 15,800 रुपये) और 6 जीबी + 128 जीबी वेरिएंट की कीमत 199 यूरो (लगभग 17,500 रुपये) है। जबकि 4 जीबी + 64 जीबी वेरिएंट की कीमत कीमत 189 यूरो (लगभग 16,700 रुपये) थी। तो ऐसे में माना जा रहा है कि Samsung Galaxy A12 की भारतीय कीमत भी यूरोपियन कीमत के समान हो सकती है हालांकि अभी तक कंपनी से कीमत की जानकारी नही मिली है ।

Samsung Galaxy A12 कैमरा व बैटरी फीचर्स (Camera and Battery Features)
Galaxy A12 में क्वाड रियर कैमरा सेटअप है, जिसमें एफ/2.0 लेंस के साथ 48-मेगापिक्सल का प्राइमरी सेंसर, एफ/2.2 लेंस के साथ 5-मेगापिक्सल अल्ट्रा-वाइड-एंगल लेंस, एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल मैक्रो शूटर और एफ/2.4 अपर्चर के साथ 2-मेगापिक्सल का डेप्थ सेंसर शामिल है। Samsung Galaxy A12 में 8-मेगापिक्सेल शूटर के साथ आता है, जिसमें एफ/2.2 अपर्चर है। बात करें बैटरी फीचर्स की तो इस स्‍मार्टफोन Samsung Galaxy A12 में 5,000mAh की बैटरी के साथ पेश किया है, जो 15W फास्ट चार्जिंग को सपोर्ट करती है। फोन का डायमेंशन 164×75.8×8.9 एमएम है और वज़न 205 ग्राम है।

Share:

पशुओं की खरीदी से शुरू हुए ग्वालियर मेले ने विश्व प्रसिद्ध व्यावसायिक मेले की पहचान बनाई

Mon Feb 8 , 2021
भोपाल। ग्वालियर का व्यापार मेला 105 साल पहले सिंधिया रियासत ने शुरू किया था। शुरूआत में ग्वालियर मेले में पशुओं की खरीदी होती थी। तब उस क्षेत्र के लोग पशुओं को बेचने और खरीदने के लिए ग्वालियर मेले में आया करते थे। सिंधिया रियासत द्वारा मेले का आयोजन किया जाता था। कालांतर में ग्वालियर मेले […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
मंगलवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved