इंदौर। शहर में यूं तो पुराने अफसर दोबारा पदस्थ होते रहते हैं, लेकिन यह पहला मौका है जब आईजी, डीआईजी सहित बीस से अधिक अफसर ऐसे हैं, जो पहले किसी न किसी पद पर शहर में पदस्थ रहे हैं। कई तो तीसरी बार पदस्थ हुए हैं। यह विभाग में चर्चा का विशेष बना हुआ है।
शुरुआत आईजी हरिनारायणचारी मिश्रा से करते हैं। वे यहां डीएसपी और दो बार डीआईजी रहे हैं। इसके बाद डीआईजी मनीष कपूरिया यहां सीएसपी और एएसपी रहे हैं। अब एसपी की बात करते हैं। तीन में से दो एसपी अरविंद तिवारी जहां सीएसपी, एएसपी रहे हैं, वहीं महेशचंद्र जैन यहां दो बार एएसपी और रेलवे एसपी रहे हैं। अब बात करते हैं एएसपी की। इसमें लंबी सूची है। जयवीरसिंह भदौरिया यहां सीएसपी रहे हैं। राजेश रघुवंशी भी सीएसपी और एजेके एसपी रहे हैं। शशिकांत कनकने भी यहां सीएसपी रहे हैं। राजेश व्यास यहां क्राइम डीएसपी रहे हैं। प्रशांत चौबे यहां सीएसपी और दो बार एएसपी रहे हैं। गुरुप्रसाद पाराशर भी यहां सीएसपी और एक बार एएसपी रहे हैं। यातायात एएसपी आरएस देवके भी यहां डीएसपी रहे हैं। मनीष पाठक सोनी यहां पहले पीटीसी एसपी रही हैं। राजेश सहाय भी यहां सीएसपी और एएसपी रहे हैं। अब सीएसपी की बात, तो जयंत राठौर यहां टीआई और सीएसपी, हरीश मोटवानी यहां टीआई और दो बार सीएसपी, बीपीएस परिहार भी यहां टीआई और सीएसपी, अनिलसिंह राठौर भी टीआई और डीएसपी क्राइम रहे हैं। विनोद शर्मा महू एसडीओ पहले यहां सीआईडी में टीआई, क्राइम ब्रांच में एसआई रहे हैं। पंकज दीक्षित, जिनको हाल ही में सांवेर से हटाया है, वे भी यहां टीआई और सीएसपी रहे हैं।
पुलिस की अन्य विंग में भी पुराने
पुलिस की अन्य विंग जैसे नारकोटिक्स में आईजी जीजी पांडे एएसपी, रेलवे एसपी, बटालिय में रहे हैं। वहीं यहां पदस्थ एएसपी गीतेश गर्ग यहां सीएसपी रहे हैं। लोकायुक्त की बात करें तो एसपी पहले ईओडब्ल्यू में एसपी थे, जबकि यहां तीन डीएसपी एसएस यादव, आनंद यादव और भदौरिया पहले टीआई रहे हैं। ईओडब्ल्यू की बात करें तो एसपी धनंजय शाह यहां सीएसपी और एएसपी महू रहे हैं। इसके अलावा डीएसपी अनिरुद्ध वाधिया, अजय जैन यहां टीआई और सीएसपी रहे हैं। एसटीएफ की बात करें तो एसपी मनीष खत्री यहां एएसपी और ट्रेनी डीएसपी रहे हैं। साइबर सेल एसपी जितेंद्रसिंह भी यहां पहले सीएसपी, एएसपी रहे हैं।
दस टीआई भी शहर में वर्तमान में पदस्थ लगभग दस टीआई भी यहां पहले एसआई या फिर टीआई के रूप में काम कर चुके हैं। कई तो तीन बार यहां रह चुके हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved