img-fluid

सैफ अली खान बोले-अगर बच्‍चे को बढ़ते हुए नहीं देखते तो आप गलती करते हैं

February 08, 2021

मुंबई। सैफ अली खान जितने अच्‍छे ऐक्‍टर हैं, उतने ही अच्‍छे वह फैमिली मैन माने जाते हैं। वह चौथी बार पिता बनने जा रहे हैं। अमृता सिंह से उन्‍हें दो बच्‍चे सारा अली खान और इब्राहिम खान हैं जबकि करीना कपूर खान से उन्‍हें तैमूर अली खान है। अब सैफ और करीना अपने दूसरे बेबी का वेलकम करने को तैयार हैं।



ऐसे में अब सैफ पैटरनिटी लीव लेंगे ताकि वह अपने बच्‍चे के साथ समय बिता सकें। उन्‍होंने हाल ही में एक मैगजीन के साथ बातचीत में पैटरनिटी लीव की इम्‍पॉरटेंस पर बात की। उन्‍होंने यह भी माना कि यह सुविधा ही होती है कि आप काम से फुर्सत निकाल सकें।

9 से 5 का रूटीन फॉलो नहीं कर सकता
ऐक्‍टर ने कहा, ‘कौन काम करता चाहता है जब घर पर न्‍यूबॉर्न हो! अगर आप अपने बच्‍चे को बढ़ते हुए नहीं देखते हैं तो आप गलती कर रहे हैं। मैंने काम से समय निकाल सकता हूं और यह सुविधा वाली स्थिति है। 9 से 5 का रूटीन फॉलो करने के बजाय मैं ऐक्‍टर की तरह रहता हूं। आपका धर्म और हर चीज के लिए अप्रोच आपके करियर पर बेस्‍ड होती है।’

सेल्‍फ-केयर है बेहद जरूरी
सैफ ने आगे कहा कि उनका प्रफेशन कंज्‍यूजिंग हो सकता है और इसीलिए सेल्‍फ-केयर और नई चीजों का अनुभव जरूरी है। उन्‍होंने कहा, ‘मेरे सेल्‍फ-केयर में फिल्‍मों के लिए अच्‍छा दिखना शामिल है और उसमें हर चीज सही करना जैसे हेल्‍दी खाना, ठीक से सोना, खुश रहना और मेंटल पीस होना शामिल है।’

इन प्रॉजेक्‍ट्स में दिखेंगे सैफ
वर्क फ्रंट की बात करें तो सैफ आखिरी बार वेब सीरीज में ‘तांडव’ में नजर आए थे। अब वह प्रभास के साथ फिल्‍म ‘आदिपुरुष’ में दिखेंगे। इसके वह अर्जुन कपूर, यामी गौतम और जैकलीन फर्नांडिस के साथ ‘भूत पुलिस’ में नजर आएंगे।

Share:

Akshay Kumar करते है Economy में ट्रैवल ,जानिए क्या है वजह ?

Mon Feb 8 , 2021
मुंबई । अक्षय कुमार(Akshay Kumar ) Bollywood के सबसे फिट और अनुशासन में रहने वाले कलाकारों में से एक हैं। अक्षय पार्टियों में कम और जॉगिंग और एक्‍सरसाइज करते हुए ज्‍यादा देखे जाते हैं। सबसे खास बात यह है कि अक्षय अपने दोनों बच्‍चों में भी ऐसे ही गुण देखना चाहते हैं। अपने बिजी शेड्यूल […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
बुधवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved