नई दिल्ली। ‘बिग बॉस 14’ के फिनाले में अब बस कुछ ही दिन बाकी हैं, और हर कंटेस्टेंट की नज़र सिर्फ ट्रॉफी पर टिकी है। लेकिन उससे पहले ‘बिग बॉस’ ने सभी कंटेस्टेंट को एक तोहफा दिया है। घर में इस हफ्ते कंटेस्टेंट्स के करीबी और दोस्त उनका ‘कनेक्शन’ बनकर आए हैं। माना जा रहा है कि इन कनेक्शन्स के आने से कंटेस्टेंट्स के गेम में कुछ बदलाव देखा जा सकता है, करीबियों के आने का असर घरवालों पर क्या पड़ेगा ये तो इस हफ्ते पता चलेगा, लेकिन अली गोनी का सपोर्ट बनकर आईं जैस्मिन भसीन ने आते ही अली को उनका गेम समझाना शुरू कर दिया है। आज के एपिसोड के कुछ प्रोमो सामने आए हैं जिसमें जैस्मिन अली को कुछ समझाती दिख रही हैं।
राहुल वैद्य की तारीफ
शो में अली के अलावा जैस्मिन भसीन की अभिनव से सबसे अच्छी बॉन्डिंग थी। पहले उनकी रुबीना से भी अच्छी दोस्ती थी, लेकिन बाद में दोनों के बीच काफी अच्छे झगड़े होने लग थे। पर जाते-जाते जैस्मिन की राहुल वैद्य से भी अच्छी बॉन्डिंग हो गई थी। प्रोमो में दिख रहा है कि जैस्मिन राहुल की तारीफ करती हैं और कहती हैं ‘जब मैंने बाहर जाकर एपिसोड देख तो मुझे बहुत अफसोस हुआ, मुझे लगा कि काश मैंने तुझे प्रायोरिटी बनाया होता’। जैस्मिन की बात सुनकर राहुल भी रोने लगते हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved