• img-fluid

    10-10 हजार के लोन में इंदौर प्रदेश मे अव्वल

  • February 08, 2021


    प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना में इंदौर ने उत्तरप्रदेश के कई शहरों सहित मुंबई, दिल्ली, हैदराबाद, वारंगल को भी पीछे छोड़ा
    केन्द्र सरकार ने 7 प्रतिशत ब्याज की सब्सिडी दी तो बाकी ब्याज मध्यप्रदेश ने चुकाने का ऐलान किया
    इंदौर। स्वच्छता अभियान में अभूतपूर्व सफलताओं के बाद इंदौर शहर हर क्षेत्र में पूरे देश में अव्वल आने की होड़ में लगा है। अब प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्मनिर्भर स्वनिधि योजना योजना में इंदौर ने प्रदेश ही नहीं बल्कि पूरे देश के मुंबई, दिल्ली,हैदराबाद सहित सभी शहरों को बहुत पीछे छोड़ दिया है। कलेक्टर मनीषसिंह,निगमायुक्त प्रतिभा पाल के प्रयासों से इंदौर ने पूरे देश में जहां 68.84 प्रतिशत का लक्ष्य हांसिल किया वहीं देश के बड़े से लेकर छोटे शहर भी इस आंकड़ों को छू नहीं पाए।


    क्या है प्रधानमंत्री पथ विक्रेता आत्म निर्भर स्वनिधि योजना
    लाकडाउन के बाद से रेहड़ी वाले लोगों को आत्म निर्भर बनाने के लिए प्रधानमंत्री पथ विक्रेता योजना लागू की गई जिसके तहत हर गरीब को रोजगार के लिए 10 हजार रुपए का लोन उपलब्ध कराया जाना था इस लोन की 7 प्रतिशत ब्याज राशि केन्द्र सरकार द्वारा चुकाए जाने की घोषणा की गई तो मध्यप्रदेश सरकार ने शेष ब्याज यानी 12 प्रतिशत राशि चुकाने की घोषणा कर योजना को संजीवनी दे दी। नगर निगम शहरी गरीबी उन्मूलन प्रकोष्ट के अपर आयुक्त श्रंृगार श्रीवास्तव ने बताया कि इस योजना के अंतर्गत जो व्यक्ति 10 हजार रुपए बैंक को लौटा देता है उसे 20 हजार और 20 हजार लौटाने पर 40 हजार रुपए तक कर्ज लेने की पात्रता है।


    जिन शहरों को 4-5 हजार का लक्ष्य था वे भी पीछे रह गए
    मध्यप्रदेश के बुरहानपुर जैसे शहर को मात्र 4745 हितग्राहियों को लोन दिये जाने का लक्ष्य दिया गया था, वह केवल 2642 लोगों को योजना का लाभ देकर पीछे रह गया। इसी तरह सतना, सिंगरौली, रीवा, छिंदवाड़ा, मुरैना जैसे शहर भी 5 से 6 हजार का लक्ष्य पूरा नहीं कर पाए।

     

    Share:

    राजबाड़ा से सराफा का ट्रैफिक सुगम करने के लिए व्यापारी करेंगे पहल

    Mon Feb 8 , 2021
    इंदौर। राजबाड़ा और उसके आसपास के क्षेत्र में यातायात की समस्या को लेकर सराफा व्यापारी पहल करने जा रहे हैं। व्यापारियों ने बाजार में तो व्यापारियों के वाहन लाने पर रोक लगा दी है, लेकिन ग्राहक सराफा बाजार तक कैसे पहुंचे, इसको लेकर अब योजना बनाई जाएगी। सराफा, आड़ा बाजार, कपड़ा मार्केट, खजूरी बाजार और […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved