• img-fluid

    सोमवार के दिन करें ये उपाय, महादेव की होगी कृपा

  • February 08, 2021

    आज का दिन सोमवार (monday) का दिन है जो एक पावन दिन है और आप तो जानतें ही हैं कि आज के दिन देवो के देव महादेव की पूजा अर्चना की जाती है और जो भी भक्‍त आज के दिन सच्‍ची श्रद्वा व भक्ति भाव से भगवान शिव (lord shva) की अराधना करतें हैं शिव उनकी मनोकामना (wishes ) पूरी करतें हैं । आज इस लेख के माध्‍यम से हम आपको बतानें जा रहें हैं कि आज के दिन भगवान शिव (lord shva) को आज के के दिन इन चीजों को अर्पित करने से भगवान की शिव होतें हैं प्रसन्‍न और करेंगें कृपा तो आइये जानतें हैं –

    ऐसे करें पूजा
    – शिव जी को घर में या मंदिर में जाकर दूध चढ़ाए।

    – शिवजी को बिल्वपत्र बहुत पसंद है। सोमवार को उन्हें बिल्वपत्र अवश्य चढ़ाए।



    – शिव जी को इमरती चढ़ाकर भी प्रसन्न किया जा सकता है।

    – गंगाजल से उनका हर सोमवार अभिषेख करें, जिससे आपको बेहद लाभ प्राप्त हो सकता है।

    – ॐ नमः शिवाय का रोज जप करे और भगवान शिव जी को एक फल चढ़ाए।

    शिवलिंग का रहस्‍य (Mystery of Shivling)
    शिवलिंग (Shivling) के 3 हिस्से होते हैं। पहला हिस्सा जो नीचे चारों ओर भूमिगत रहता है। मध्य भाग में आठों ओर एक समान पीतल बैठक बनी होती है। अंत में इसका शीर्ष भाग, जो कि अंडाकार होता है जिसकी कि पूजा की जाती है।इस शिवलिंग (Shivling) की ऊंचाई संपूर्ण मंडल या परिधि की एक तिहाई होती है। ये 3 भाग ब्रह्मा (नीचे), विष्णु (मध्य) और शिव (शीर्ष) के प्रतीक हैं।शीर्ष पर जल डाला जाता है, जो नीचे बैठक से बहते हुए बनाए गए एक मार्ग से निकल जाता है।

    नोट– उपरोक्‍त दी गई जानकारी व सूचना सामान्‍य उद्देश्‍य के लिए दी गई है। हम इसकी सत्‍यता की जांच का दावा नही करतें हैं यह जानकारी विभिन्‍न माध्‍यमों जैसे ज्‍योतिषियों, धर्मग्रंथों, पंचाग आदि से ली गई है । इस उपयोग करने वाले की स्‍वयं की जिम्‍मेंदारी होगी ।

    Share:

    20 मिनट ताई और सिंधिया की अकेले गुफ्तगू, नहीं किया भोजन

    Mon Feb 8 , 2021
    ड्राइंग रूम में जमे समर्थकों को तुलसी ने किया बाहर… शॉल व बुके से किया सम्मान इंदौर। कल रात ताई से मिलने पहुंचे सिंधिया ने उन्हें शॉल उड़ाकर, बुके देकर सिंधिया ने ताई का सम्मान किया। इस दौरान सिंधिया और ताई के कुछ समर्थक भी पीछे-पीछे ड्राइंग रूम में घुस आए। थोड़ी देर उनमें चर्चा […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved