img-fluid

Rubina Dilaik चाहती थीं मरना, आठ साल पहले का राज आया सामने

February 08, 2021


नई दिल्ली । बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) के ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) में सलमान खान (Salman Khan) घरवालों की क्लास लेते हैं इस बात को तो हम सब जानते है. लेकिन बीते कल के एपिसोड में घरवालों ने सलमान खान का एक अलग ही रूप देखा. सलमान इससे पहले इतने गुस्से में कभी नहीं दिखे. कल हमने देखा की कैसे भाई जान ने घरवालों की बोलती बंद कर दी थी. एक-एक कर सबको लताड़ा था. सलमान का गुस्सा आज के एपिसोड में भी देखने को मिलेगा. आज सलमान खान रुबीना दिलैक (Rubina Dilaik) और अभिनव शुक्ला की क्लास लेंगे. इसी बीच रुबीना अपने लाइफ के कुछ ऐसे राज खोलेंगी जिसे सुनकर सब चौंक जाएंगे.


आज ‘वीकेंड का वार’ (Weekend Ka Vaar) पर सलमान खान (Salman Khan) एक बार फिर से आज रुबीना दिलैक, अभिनव शुक्ला (Abhinav Shukla) और राखी सावंत (Rakhi Sawant) के बीच चल रहे विवाद को उठाने वाले है. अभिनव, ठरक शब्द या गंदी औरत सबसे घटिया शब्द है. इस पर अभिनव कहते हैं कि गंदी औरत कहना सबसे घटिया शब्द है. इस बीच जैस्मिन भसीन (Jasmine Bhasin) को दिखाया जाता है. वह रुबीना और अभिनव को टारगेट करते हुए कहती हैं कि जब राखी ब्लाउज में साड़ी पहने के लिए आई थीं, तब उनके लिए उस समय एक सीमित लाइन क्यों नहीं खींची गई. इस बीच अभिनव अपनी सफाई देने की कोशिश करते हैं कि तभी उन्हें रोकते हुए सलमान कहते हैं कि आपको क्या लगता है कि आप शो में एकदम ठीक है.

वहीं, दूसरे प्रोमो (Bigg Boss 14 Promo) वीडियो में हम रुबीना को सलमान खान (Salman Khan) के सामने अपना दुख जाहिर करती हैं. सलमान, रुबीना से पूछते हैं कि रुबीना ऐसी ही हैं या शो के लिए उनका यह एक रूप है. इसका जवाब देते हुए रुबीना कहती हैं कि 8 साल पहले तक मैं बिल्कुल ऐसी ही थी. एकदम गुस्से वाली. मम्मी-पापा के साथ रिश्ते अच्छे नहीं थे. मेरे अंदर सुसाइड करने की प्रवृति थी. मैं मरना चाहती थी. रिलेशनशिप टूटने का भी यही कारण था. शो में आई रुबीना की बहन उनकी मजबूती के लिए पहुंचीं ज्योतिका दिलैक अपनी बहन की हालत देखकर रो पड़ती हैं. वह सलमान से कहती हैं कि जितना उन्हें घर में दिखाया और देखा जा रहा है वह वैसी बिल्कुल भी नहीं हैं.

Share:

Somalia में विस्फोट के चलते 12 सैनिकों की मौत

Mon Feb 8 , 2021
मोगदिशु । सोमालिया (  Somalia) के गलमुदुग प्रांत (Galmudug Province) में रविवार को हुए जोरदार विस्फोट में स्थानीय ख़ुफ़िया विभाग के प्रमुख समेत 12 सैनिकों की मौत (12 soldiers killed) हो गई तथा कई अन्य लोग घायल हो गए। अधिकारियों ने यह जानकारी दी। अधिकारियों के अनुसार सोमालिया के मध्य इलाके धुसमारेब में सैनिकों को […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved