इंदौर। शहर में लगभग पिछले दस साल से बाणगंगा थाना अपराध में नंबर वन बना हुआ है, लेकिन पहली बार नए साल के पहले माह में ऐसा हुआ कि लसूडिय़ा थाने ने उसे पछाड़ दिया। हालांकि अभी साल बाकी है, लेकिन पिछले दो साल में दोनों के बीच आगे निकलने की रेस चल रही है।
अपराधों पर नियंत्रण के लिए शहर में अधिक अपराध वाले थानों को तोडक़र नए थाने बनाने का सिलसिला पिछले कई सालों से चल रहा है और कई नए थाने भी बनाए गए हैं। लेकिन बाणगंगा थाना ऐसा था, जो दस साल से अपराध में नंबर वन बना हुआ था, लेकिन पहली बार ऐसा हुआ है कि कोई थाना उससे आगे निकला है। यह लसूडिय़ा थाना है। इस साल के पहले महीने के बाद लसूडिय़ा थाने में 174 मामले दर्ज हुए हैं, जबकि बाणगंगा में अब तक 127 मामले दर्ज हुए हैं। विजयनगर में 131, खजराना में 107, राजेंद्रनगर में 105 और खजराना में 107 मामले दर्ज हुए हैं। यहां भी अपराध के आंकड़े बढ़ रहे हैं। हालांकि अभी साल का एक माह ही हुआ है। हो सकता है कि बाणगंगा थाना साल खत्म होने तक आगे निकल जाए, लेकिन अभी तक पहली बार किसी भी माह में कोई थाना बाणगंगा से आगे नहीं आया था। इसके चलते लगता है कि इस बार अपराध में नंबर वन थाने का तमगा लसूडिय़ा को मिलेगा।
©2025 Agnibaan , All Rights Reserved