आज कल बच्चों का लगातार मोबाइल गेम (Mobile games) खेलना उनके लिए सही नही है क्योंकि मोबाइल गेम (Mobile games) का बच्चों पर इतना गहरा प्रभाव पड़ रहा है कि बच्चें यह ही भूल जातें हैं कि वह एक मोबाइल गेम (Mobile games) है और उसे अपनी रियल लाइफ (Real life) में अपनाने लगने लगें हैं आज ऐसी ही एक खबर सामाने आई है । मोबाइल गेम (Mobile games) का किरदार बन एक 13 साल का बच्चा घर से निकल गया। बच्चे के लापता होने पर पूरे इलाके में सनसनी मच गई। शिकायत पर पुलिस ने हीरानगर में दयालाचक के रहने वाले बच्चे को लापता होने के साढ़े पांच घंटे बाद कठुआ के सकताचक इलाके में हाईवे पर पकड़ा। पूछताछ में पता चला कि यह बच्चा मोबाइल गेम (Mobile games) जीटीए वाइस सिटी के किरदार माइकल के टास्क पूरे करने निकला था। चौंकाने वाली बात है कि बच्चे ने रास्ते में साइकिल भी ली और टास्क के तहत एनर्जी बढ़ाने के लिए चिप्स भी खाए। कहानी में यह खेल किरदार को मौत के मुंह में ले जा सकता है।
उसने चड़वाल में जिम के सामने से एक साइकिल (cycle) भी ली। खेल में बताए मिशन के तहत उसने एनर्जी लो होने पर रिफ्रेंशमेंट के तौर पर रास्ते में खरीदकर चिप्स भी खाए। एसडीपीओ के अनुसार सुबह 10.30 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी।
उसने चड़वाल में जिम के सामने से एक साइकिल (cycle) भी ली। खेल में बताए मिशन के तहत उसने एनर्जी लो होने पर रिफ्रेंशमेंट के तौर पर रास्ते में खरीदकर चिप्स भी खाए। एसडीपीओ के अनुसार सुबह 10.30 बजे बच्चे के लापता होने की सूचना मिली थी।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved