साइकिल चलाओ… कोरोना भगाओ.. कैलाश विजयवर्गीय दिखाएंगे हरी झंडी
इंदौर। पिछले कुछ सालों से इन्दौर में साइक्लोथान का आयोजन भी जोरशोर से किया जा रहा है, जिसमें हजारों की संख्या में साइकिलिस्ट हिस्सा लेते हैं। इस बार कोरोना के चलते साइक्लोन की थीम साइकिल चलाओ कोरोना भगाओ रखी गई है, जिसका आयोजन 14 फरवरी को सुबह 7 बजे से किया गया है। लगभग 2 हजार साइकिलिस्ट छठवीं साइक्लोथान-2021 के आयोजन में हिस्सा ले रहे हैं। साइक्लोथान को भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव एवं आल इंडिया साइकिलिंग फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय हरी झंडी दिखाएंगे।
इन्दौर में जहां बीते पांच सालों से साइक्लोथान का आयोजन किया जा रहा है और इस बार इसका छठवा आयोजन होगा। वहीं अभी कोरोना के कारण बड़ी संख्या में लोग साइकिल भी चला रहे हैं, क्योंकि जिम सहित अन्य गतिविधियां लंबे समय तक बंद रही, जिसके चलते साइकिल की बिक्री में भी जबर्दस्त उछाल आया और कई अच्छे ब्रांड की साइकिल तो अभी भी वैटिंग में मिल रही है। इन्दौर साइकिलिंग एसो. के उपाध्यक्ष और वरिष्ठ भाजपा नेता हरिनारायण यादव के साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय ने पत्रकारवार्ता इस आयोजन को लेकर ली। उन्होंने बताया कि कोविड-19 को देखते हुए साइक्लोथान की थीम साइकिल चलाओ और कोरोना भगाओ रखी गई है। श्री यादव, श्री मेंदोला और श्री विजयवर्गीय ने पत्रकारों को जानकारी दी कि इन्दौर साइकिलिंग एसो. लगातार पिछले पांच सालों से साइक्लोथान का आयोजन कर रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में साकिलिस्ट शामिल होते हैं। अनोखी ट्रैजर हंट थीम और साइकिल परेड के अनोखे स्वरूप के भी कीर्तिमान इन्दौर म ें बनाए गए। कोरोना महामारी को देखते हुए इस बार प्रतिकात्मक स्वरूप छठवें साइक्लोथान का आयोजन दो हजार प्रतिभागियों के साथ किया जा रहा है। 14 फरवरी को सुबह 7 बजे सयाजी सर्कल विजयनगर से यह राइड््स शुरू होगी, जो कि बापट चौराहा, लवकुश चौराहा होते हुए सुपर कॉरिडोर से पितृ पर्वत पर समाप्त होगीा। इस साइक्लोथान को राष्ट्रीय महासचिव एवं आल इंडिया साइकिलिंग फेडरेशन के चेयरमैन कैलाश विजयवर्गीय हरी झंडी दिखाएंगे। वहीं श्री विजयवर्गीय खुद भी साइकिल चलाएंगे और उनके साथ विधायक रमेश मेंदोला, आकाश विजयवर्गीय, हरिनारायण यादव सहित इन्दौर के अनेक जनप्रतिनिधि भी इस राइड का हिस्सा बनेंगे। शहर के जाने-माने राइडर और शहर के साइकिलिस्टों को प्रेरणा देने वाले नीरज याग्निक भी अपने पूरे राइडर्स साथियों के साथ मौजूद रहेंगे। राइडर्स के लिए दस स्टाल के माध्यम से रिफ्रेशमेंट, एनर्जी ड्रिंक्स, फ्रूट्स भी उपलब्ध रहेंगे और आज सुबह 7 बजे से रजिस्टे्रशन शुरू कर 12 फरवरी की शाम 7 बजे तक किया जाएगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved