img-fluid

लापता Indian Navy का जवान जली हालत में मिला, नहीं बचाया जा सका इलाज के बाद भी

February 07, 2021


मुंबई । इंडियन नेवी (Indian Navy) के जवान को कथित तौर पर चेन्नई से अगवाकर जिंदा जलाने की घटना (Burning incident) सामने आई है. वारदात महाराष्ट्र के पालघर जिले की है. मृतक 27 वर्षीय सूरज कुमार दूबे (Suraj Kumar Dubey) आईएनएस अग्रणी कोयंबटूर में लीडरशीप ट्रेनिंग एस्टेबलिस्मेंट (Leadership Training Establishment) में तैनात था. वह पिछले 6 दिनों से लापता था. शुक्रवार की देर शाम वह मुंबई के नाले से जख्मी हालत में मिला था. लेकिन नेवी के अस्पताल में इलाज के दौरान उसने बीती रात दम तोड़ दिया.


बता दें कि नेवी का जवान सूरज कुमार दुबे 30 जनवरी को छुट्टी बिताकर ड्यूटी ज्वाइन करने कोयंबटूर जा रहा था. 30 जनवरी की शाम रांची से प्लेन से वह हैदराबाद पहुंचा. लेकिन हैदराबाद से वह रात को अचानक गुम हो गया. उसके दोनों मोबाइल लगातार स्विच ऑफ आ रहे थे. परिजनों के द्वारा इस संबंध में केस दर्ज कराया गया और पलामू एसपी से जवान को ढूंढने के लिए गुहार लगाई गई थी. पलामू पुलिस ने हैदराबाद पुलिस से संपर्क करके जवान को ढूंढने की कोशिश शुरू की. इसी बीच जवान मुंबई में जख्मी हालत में मिला.

बताया जाता है कि जवान सूरज कुमार दूबे मुंबई के पालघर से घायल हालत में मिला था. उसे डिस्ट्रिक्ट हॉस्पिटल पालघर में भर्ती कराया गया. जहां डाक्टरों ने उसकी गंभीर स्थिति को देखते हुए उसे नेवी हॉस्पिटल मुंबई रेफर कर दिया. लेकिन यहां रात करीब 1 बजे उसे मृत घोषित कर दिया गया. अधिक जल जाने के कारण उसकी मौत होना बताया गया है. मुंबई पुलिस का कहना है कि सूरज को जलाकर नाले में फेंक दिया गया था. सूरज की मई में शादी होनी थी.

वहीं, सूरज के निधन की सूचना मिलते ही गांव में शोक की लहर है. सूरज काफी मेधावी था. गत 15 जनवरी को उसकी सगाई हुई थी. मई में उसकी शादी होनी थी. सूरज अपने घर में तीन भाई-बहनों में सबसे छोटा था. उसके पिता किसान हैं. सूरज की मौत अब तक पहेली बनी हुई है. हैदराबाद से मुंबई पहुंच जाना और फिर उसका जली हालत में नाले में मिलना कई सवाल खड़े कर रहा है. दूसरी ओर पुलिस का कहना है कि अपराधियों को जल्‍द पकड़ा जाएगा.

Share:

अर्जेंटीना में कोरोना के कारण पचास हजार लोगों की मौत

Sun Feb 7 , 2021
ब्यूनस आयर्स । दक्षिण अमेरिकी देश अर्जेंटीना में वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के प्रकोप से अबतक करीब पचास हजार लोगों की मौत हो गई है तथा कोरोना संक्रमितों की संख्या भी बीस लाख के करीब पहुंच चुकी है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने बताया कि देश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना के 8374 नए मामलों […]
सम्बंधित ख़बरें
खरी-खरी
शुक्रवार का राशिफल
मनोरंजन
अभी-अभी
Archives

©2024 Agnibaan , All Rights Reserved