नई दिल्ली। इंडियन रेलवे केटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IRCTC) ने अपनी बस बुकिंग सर्विस की शुरुआत की है। इस सर्विस को देशभर में 29 जनवरी से ही लाइव कर दिया गया है। ये जानकारी IRCTC की ओर से शुक्रवार को दी गई। बुकिंग के दौरान ग्राहकों को बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट्स का भी फायदा मिलेगा।
न्यूज एजेंसी ANI की रिपोर्ट के मुताबिक, IRCTC ने एक स्टेटमेंट जारी कर कहा है कि, IRCTC पहले से ही ऑनलाइन रेल और फ्लाइट टिकट बुकिंग के बिजनेस में है। अब ग्राहकों को बेहतर अनुभव देने के लिए ऑनलाइन बस बुकिंग की शुरुआत की जा रही है। इसकी शुरुआत देशभर में 29 जनवरी से ही कर दी गई है। IRCTC की वेबसाइट (www.bus.irctc.co.in) से बुकिंग की जा सकेगी।
उम्मीद है कि मार्च के पहले हफ्ते तक बस बुकिंग सर्विस को IRCTC मोबाइल ऐप में भी ऐड कर दिया जाएगा। इससे ग्राहक मोबाइल के जरिए भी बस टिकट बुक कर पाएंगे। जारी किए गए स्टेटमेंट के मुताबिक, IRCTC ने ग्राहकों को ऑनलाइन बस बुकिंग सर्विस देने के लिए 22 राज्यों और तीन केंद्र शासित प्रदेशों को कवर करते हुए 50,000 से ज्यादा स्टेट रोड ट्रांसपोर्ट और प्राइवेट बस ऑपरेटर्स के साथ साझेदारी की है।
ऑनलाइन बस बुकिंग वाले इस नए फीचर के जरिए ग्राहक कई तरह के बस देख पाएंगे और ट्रैवल करने के लिए अपनी पसंद का बस सेलेक्ट कर पाएंगे। साथ ही यूजर्स रूट, सुविधाएं, रिव्यू, रेटिंग्स और बस की तस्वीर भी देख पाएंगे। बस की बुकिंग के दौरान पिक-अप और ड्रॉप पॉइंट्स भी सेट कर पाएंगे। साथ ही बुकिंग के दौरान ग्राहकों को जारी बैंक और ई-वॉलेट डिस्काउंट्स का भी फायदा मिलेगा।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved