यवतमाल। बॉलीवुड एक्ट्रेस कंगना रनौत (Kangana Ranaut) सोशल मीडिया पर कितनी ज्यादा एक्टिव हैं ये तो किसी से छिपा नहीं है। कंगना रनौत अपने बयानों को लेकर आए दिन मीडिया में सुर्खिया बटोरती रहती हैं। बीते काफी वक्त से किसान आंदोलन के खिलाफ खुलकर बोलती रही हैं। सेलेब्रिटीज हों या आम इंसान कंगना किसान आंदोलन के समर्थन में बोलने वालों पर खुलकर हमला करती रही हैं और इस आंदोलन का समर्थन करने वाले भी कंगना के खिलाफ अपनी नाराजगी जाहिर कर चुके हैं।
विदित हो कि किसान आंदोलन को लेकर कंगना रनौत (Kangana Ranaut) और दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) की सोशल मीडिया पर भिड़ंत बीते काफी समय से चर्चा में बनी हुई है। पंजाबी सिंगर-एक्टर दिलजीत दोसांझ किसान आंदोलन का खुलकर समर्थन करते रहे हैं और कंगना इसका विरोध करती रही हैं।
©2024 Agnibaan , All Rights Reserved