• img-fluid

    म्यांमार में गांधीगिरी के साथ आंदोलन, फेसबुक पर बैन के बाद ट्व‍िटर पर आए लोग  

  • February 06, 2021

    सिंगापुर। म्यांमार में सेना द्वारा तख्तापलट के खिलाफ लोगों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है। सिन्‍हुआ के हवाले से मिली जानकारी के अनुसार सेना ने पूर्व स्टेट काउंसलर आंग सान सूकी की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी के वयोवृद्ध नेता यू विन हितीन को भी गिरफ्तार कर लिया है। वहीं शुक्रवार को भी शहरों में लोगों का प्रदर्शन जारी रहा।


    म्यांमार में सविनय अवज्ञा आंदोलन

    म्‍यांमार में सैन्य तख्तापलट (Military coup in Myanmar) के शिकार हुए म्यांमार में गांधीगिरी के साथ आंदोलन शुरू हो गया है। शुक्रवार को शिक्षकों और छात्रों ने बड़ी रैली कर अपदस्थ नेता आंग सान सूकी के प्रति समर्थन का इजहार किया। देश के शिक्षकों ने अध्यापन कार्य छोड़कर अब अवज्ञा आंदोलन में भाग लेने का फैसला किया है। यांगून यूनिवर्सिटी में प्रोफेसर ने थाजिन लेइंग ने कहा, हम चाहते हैं कि देश में सैन्य तख्तापलट असफल हो जाए। 

    सूकी के पक्ष में आई जनता 

    यांगून में लोग घरों पर लाल झंडे-झंडी लगाकर, लाल रिबन लगाकर, लाल गुब्बारे लगाकर और खुद लाल कपड़े पहनकर सूकी के प्रति समर्थन जता रहे हैं। सूकी की पार्टी नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी को देश के डॉक्टरों और सरकारी अधिकारियों के बड़े वर्ग का भी समर्थन हासिल हो चुका है। इन लोगों ने अवज्ञा आंदोलन में शामिल होते हुए काम करना छोड़ दिया है।

    विरोध को दबाने में जुटी सेना 

    सैन्य प्रशासन ने भी विरोध को कुचलना शुरू कर दिया है, लोगों को गिरफ्तार किया जा रहा है। नेशनल लीग फॉर डेमोक्रेसी पार्टी ने तख्तापलट की भ‌र्त्सना करते हुए सूकी की गिरफ्तारी को अस्वीकार्य बताया है। मामले में जुंटा की ओर से अभी कोई प्रतिक्रिया सामने नहीं आई है।   

    फेसबुक पर बैन के बाद ट्व‍िटर का प्रयोग बढ़ा  

    सेना ने विरोध प्रदर्शनों को दबाने के लिए फेसबुक पर रोक लगा दी थी। हालांकि समाचार एजेंसी रॉयटर के मुताबिक हजारों लोगों ने इसकी ट्व‍िटर यूज कर रहे हैं।  

    सूकी के सहयोगी गिरफ्तार 

    सिन्हुआ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 80 वर्षीय यू विन हितीन सूकी के बेहद करीबी नेता हैं। उन्हें बीती रात को नेपीता के एक थाने ले जाया गया। एक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी ने बताया कि म्यांमार के पूर्व राष्ट्रपति यू विन मिंत और सूकी को राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन कानून के उल्लंघन में 15 फरवरी तक रिमांड पर रखा गया है। सेना ने मिंत और सूकी को सोमवार को तख्तापलट का एलान से पहले ही हिरासत में ले लिया था।

    तख्तापलट की दुनिया भर में निंदा 

    म्यांमार में सोमवार को हुए सैन्य तख्तापलट की दुनिया भर में निंदा हो रही है। तख्तापलट को अंजाम देने वाले सैन्य अधिकारियों के गुट जुंटा पर दबाव बढ़ाने के लिए संयुक्त राष्ट्र और लोकतांत्रिक देश साथ आ गए हैं। संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद ने भी सैन्य शासन से गिरफ्तार किए नेताओं को रिहा करने के लिए कहा है। भारत ने सुरक्षा परिषद के सदस्य रूप में संयमित प्रतिक्रिया जाहिर की है। शीर्ष नेता सूकी, राष्ट्रपति विन मिंट और अन्य की रिहाई की मांग की है। 

    बाइडन ने सेना को दी हिदायत 

    वहीं अमेरिकी राष्‍ट्रपति जो बाइडन ने कहा है कि म्‍यांमार में सेना ने जो सत्ता हासिल की है वह उसे छोड़ दे। सेना ने जिन वकीलों, कार्यकर्ताओं और अधिकारियों को हिरासत में लिया गया है वह उन्‍हें भी छोड़ दे। बाइडन ने दो-टूक कहा है कि हम लोकतंत्र की बहाली, कानून का शासन कायम करने के लिए साझेदारों के साथ मिलकर काम करेंगे। फिलहाल सूकी को कहां रखा गया है इस बारे में कोई भी जानकारी सामने नहीं आई है। एजेंसी

     

    Share:

    इंदौर में मेयर का पद के लिए भारी मारामारी, अब सिंधिया लॉबी भी सक्रिय

    Sat Feb 6 , 2021
    इंदौर । मप्र में नगरीय निकाय चुनाव की हलचल तेज हैं. टिकट के दावेदार और टिकट (Ticket) देने वाले सब सक्रिय हैं. कोशिश यही है कि हमें और हमारों को टिकट मिल जाए. इंदौर में मेयर का पद के लिए भारी मारामारी है. बीजेपी के दिग्गजों के बाद अब सिंधिया लॉबी भी सक्रिय है. प्रदेश […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    रविवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved