• img-fluid

    नेपाल में ओली के समर्थन में हजारों लोग उतरे सड़कों पर

  • February 06, 2021


    काठमांडू । नेपाल (Nepal) के संकटग्रस्त प्रधानमंत्री के पी शर्मा ओली (Prime Minister KP Sharma Oli) के विरोध में बढ़ते प्रदर्शनों के बीच काठमांडू (Kathmandu) में शुक्रवार को हजारों लोगों ने उनके समर्थन में रैली की। यह रैली यह दिखाने का प्रयास थी कि ओली को अब भी लोगों का समर्थन प्राप्त है।



    काठमांडू के मध्य में एकत्र हुए हजारों लोगों ने अपने हाथों में लाल रंग के कम्युनिस्ट झंडे ले रखे थे और वे ओली के समर्थन में नारे लगा रहे थे। भीड़ कह रही थी कि ‘‘हम के पी ओली से प्यार करते हैं, ओली हमारे नायक हैं, ओली अगले 10 साल तक प्रधानमंत्री रहेंगे’’ जैसे नारे लगा रही थी। ओली की सत्तारूढ़ नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी का एक धड़ा और विपक्षी दल 20 दिसंबर को संसद भंग किए जाने और 30 अप्रैल तथा 10 मई को नए चुनाव कराए जाने के प्रधानमंत्री के फैसले के बाद से ही उनके खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं।

    उल्‍लेखनीय है कि पार्टी का पृथक धड़ा और ओली दोनों ही नेपाल कम्युनिस्ट पार्टी पर अपना नियंत्रण होने का दावा करते हैं तथा मुद्दा चुनाव आयोग के समक्ष है। पृथक धड़े ने यहां तक घोषणा की है कि उसने पिछले महीने हुई एक बैठक में ओली को पार्टी से निष्कासित कर दिया।

    Share:

    हॉकी, तीरंदाजी एवं एथलेटिक के लिए बालक-बालिकाओं का होगा चयन ट्रायल

    Sat Feb 6 , 2021
    रायपुर। रायपुर एवं बिलासपुर में राज्य स्तरीय हॉकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी की आवासीय खेल अकादमी शुरू की जा रही है। खेल एवं युवा कल्याण विभाग द्वारा नए वित्तीय वर्ष से भारत सरकार की खेलो इंडिया योजनांतर्गत खेलो इंडिया स्टेट सेन्टर आफ एक्सिलेंस में हॉकी, एथलेटिक एवं तीरंदाजी के आवासीय अकादमी हॉकी में 54, एथलेटिक में […]
    सम्बंधित ख़बरें
  • खरी-खरी
    मंगलवार का राशिफल
    मनोरंजन
    अभी-अभी
    Archives
  • ©2024 Agnibaan , All Rights Reserved